इंदौर। ईटीवी भारत के खबर प्रकाशित करने के बाद वन अधिकारियों की नींद खुली और चोरल रेंज के जंगल में सागौन की कटाई पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, साथ ही जंगल में पेड़ों की कटाई वाले स्थल का मुआयना भी किया. जहां बीट अधिकारी को दोषी मानते हुए उस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, लेकिन जिस तरह से वहां पेड़ों की कटाई हो रही है. उससे उन अधिकारियों पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जिन पर चोरल के जंगल की सुरक्षा की जवाबदेही है.
पिछले 2 दिनों से लगातार ईटीवी भारत चोरल के जंगलों के कक्ष क्रमांक 118 और 119 में हुई बेशकीमती सागौन के पेड़ों की कटाई को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. जिसके बाद वन विभाग के आला अधिकारी सक्रिय हुए और उन्होंने एक दल बनाकर चोरल के जंगलों में जांच के लिए भेजा, इस दौरान जो जांच दल वहां पहुंचा, उसे पेड़ों की कटाई नजर नहीं आई. जिसके बाद ईटीवी भारत ने फिर ये मुद्दा उठाया. जिसके बाद वन विभाग के आला अधिकारी फिर सक्रिय हुए और खुद जाकर मौके पर मुआवना किया. वन विभाग के आला अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
बता दें कि चोरल रेंज के जंगल क्षेत्र क्रमांक 118 और 119 में 50 से भी ज्यादा पेड़ों की कटाई हो चुकी है.