इंदौर। कोरोनावायरस के चलते देश की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इंदौर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर द्वारा अब ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराए जाने को लेकर तैयारी की जा रही है. आईआईटी इंदौर के परिसर में बड़ी संख्या में छात्र विभिन्न विषयों की पढ़ाई करते हैं, जिनकी वर्तमान में परीक्षा होना बाकी है.
![IIT Indore will conduct online examination of students](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7741004_1051_7741004_1592926180027.png)
इंदौर आईआईटी के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों से छात्र पढ़ाई के लिए आईआईटी में आते हैं. वर्तमान में परिसर से सभी छात्रों लॉकडाउन के चलते अपने घर पहुंचे थे. परीक्षाओं को लेकर आईआईटी द्वारा नया फैसला लेने की तैयारी की जा रही है, जिसके तहत परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित कराया जाएगा. छात्रों के परिसर में पहुंचने के बाद उन्हें 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रहना होगा, जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसी को देखते हुए और छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को ऑनलाइन कराएं जाने पर विचार किया जा रहा है.
आईआईटी इंदौर में मध्य प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र उड़ीसा असम और अन्य राज्यों के छात्र परिसर में रहकर पढ़ाई करते हैं. वर्तमान में सभी तरह की परिवहन व्यवस्था है सुचारू नहीं हुई है, जिसके चलते छात्रों को पहुंचने के लिए भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसी के चलते छात्रों की व्यवस्थाओं को लेकर आएं जल्द ही ऑनलाइन परीक्षाओं को कराने का फैसला ले सकती है.