इंदौर। भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम इंदौर के नाम एक और उपलब्धि आई है. दरअसल, IIM इंदौर ने प्रतिष्ठित फाइनेंशियल टाइम्स एफटी रैंकिंग 2023 में शीर्ष 100 में स्थान हासिल किया है. वहीं, सभी आईआईएम की सूची में आईआईएम इंदौर को चौथा स्थान मिला है और भारत के सभी बिजनेस स्कूलों में पांचवीं रैंक प्राप्त हुई हैं.
Bhopal IAS Officer:पंडितों के समर्थन आए नियाज खान, कहा-ब्राह्मणों का आईक्यू सबसे अच्छा
ईपीजीपीएम के लिए शीर्ष 100 रैंक में मिली 89 रैंक: एफटी रैंकिंग में आईआईएम इंदौर को ग्लोबल एमबीए श्रेणी के तहत अपने प्रमुख एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट यानी ईपीजीपी के लिए शीर्ष 100 रैंक 89 में शामिल किया गया. रैंकिंग में दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ फुल टाइम एमबीए कार्यक्रम शामिल हैं. रैंकिंग में 142 स्कूलों ने भाग लिया. जिनमें से सभी एफटी रैंकिंग के प्रवेश मानदंडों को पूरा करते हैं. इन सभी स्कूलों के पास ईक्विस, एएसीएसबी की ओर से मान्यता प्राप्त हैं. आईआईएम इंदौर ने ईक्विस, एएसीएसबी और एएमबीए से मान्यता प्राप्त कर प्रतिष्ठित ट्रिपल क्राउन प्राप्त कर लिया है. ओवरऑल सेटिस्फेक्शन मानदंड में भी संस्थान को दूसरा स्थान मिला.
MP IAS Transfer List: एमपी में आधा दर्जन IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी
शीर्ष 50 में शामिल होने के लिए जारी रहेगा प्रयास: आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने रैंकिंग पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा हम खुश हैं कि हमारा ईपीजीपी पाठ्यक्रम शीर्ष 100 एफटी रैंकिंग में शामिल है. हम सभी आईआईएम की सूची में चौथे स्थान पर हैं. देश के सभी बिजनेस स्कूलों में हम पांचवें स्थान पर है. ओवरऑल सेटिस्फेक्शन में हमारी दूसरी रैंकिंग हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है. हम शीर्ष 50 में स्थान पाने के अपने लक्ष्य तक पहुंचने के अपने प्रयासों को जारी रखने का कोशिश करेंगे.