इंदौर। बुजुर्ग ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आईजी पहुंचे. बता दें की बुजुर्ग निर्मला पाठक 95 साल की उम्र में भी शहर में ट्रैफिक संभालने का काम करती थीं, और उनके इसी जज्बे को देखते हुए आईजी भी उनके घर पहुंचे और शोक व्यक्त किया.
इस दौरान जहां आईजी ने उनकी वर्दी की तस्वीर अपने मोबाइल से ली, वहीं उनके कई सिलेब्रेटी के साथ फोटो ग्राफ भी अपने मोबाइल में लिए. उनकी कार्यशैली को लेकर उनके परिजनों से भी बात की. तकरीबन आधे घंटे से अधिक समय आईजी विवेक शर्मा वहां मौजूद रहे और निर्मला पाठक के बारे में उनके परिजनों से बात करते रहे. परिजनों ने भी निर्मला पाठक की कार्यशैली को लेकर कई बातें आईजी को बताईं.
निर्मला पाठक की मौत बाद ये पहला मौका है जब कोई बड़ा अधिकारी उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की.