इंदौर। देश भर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई तरह के आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के रीगल चौराहे पर झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का भी ध्यान रखा गया. गाइडलाइन के मुताबिक कार्यक्रम का आयोजन किया. समय के मुताबिक आईजी हरि नारायण चारी मिश्र ने कार्यलय पर पहुचकर झंडा वंदन किया. कार्यलय पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
प्रति वर्ष होता है कार्यलय पर आयोजन
बता दें कि 15 अगस्त और 26 जनवरी के मोके पर हर वर्ष डीआईजी कार्यलय पर झंडावंदन कार्यक्रम होता है. इस साल कोरोना गाइडलाइन के तहत कार्यलय पर झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कार्यलय पर झंडा वदन कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अधिकारी मुख्य परेड में भाग लेने जाते हैं.