ETV Bharat / state

Indore Crime News यूनिवर्सिटी से जारी फर्जी दस्तावेज की जांच करने इंदौर पहुंची हैदराबाद पुलिस - इंदौर पहुंची हैदराबाद पुलिस

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद यूनिवर्सिटी द्वारा फर्जी दस्तावेज जारी कर दिए गए. इन दस्तावेजों के आधार पर यूएस का वीजा मिल गया. जब मामले की जानकारी हैदराबाद पुलिस को लगी तो वह इंदौर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. हैदराबाद पुलिस आने वाले दिनों में बड़े खुलासे करने के दावे भी कर रही है.

Indore Crime News
फर्जी दस्तावेज की जांच करने इंदौर पहुंची हैदराबाद पुलिस
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 5:41 PM IST

इंदौर। एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि हैदराबाद में यूएस के वीजा लेने के लिए काउंसलर बैठते हैं. जहां कुछ दिन पहले भोपाल के सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज के छात्र विशाल राव ने यूएस वीजा के लिए दस्तावेज पेश किए. शंका होने पर उसके दस्तावेजों की जांच की गई तो फर्जी निकले. इस पर तेलंगाना पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया. जब यह मामला पकड़ में आया तो जांच शुरू हुई. प्रदेश के कई कॉलेजों के छात्रों के दस्तावेज संदिग्ध प्रतीत हुए. इस पर वहां की पुलिस की एक टीम इंदौर आई है.

पहले वीसी की परमिशन लेगी पुलिस : लसूड़िया क्षेत्र में स्थित अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के एक छात्र के मामले में टीम को जांच करना है. वह अपने साथ कोर्ट का आदेश लेकर आई है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि वह पहले कॉलेज के वीसी से अनुमति ले और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के साथ जाकर दस्तावेजों की जांच करें. इसके लिए यह टीम इंदौर पहुंची है. टीम को अनुमति लाने का कहा गया है. इसके बाद दस्तावेजों की जांच करेगी. बताते हैं कि यह मामला पकड़ में आने के बाद काउंसलर ने यूएस वीजा पाने वालों की जांच की गई तो कई संदिग्ध प्रतीत हुए. इसके बाद केस दर्ज करवाया गया और जांच की जा रही है.

गांजा तस्करी में युवक गिरफ्तार : इंदौर में ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस द्वारा विजयनगर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करने आए आदित्य नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि युवक किसी व्यक्ति को गांजे की तस्करी के लिए खड़ा हुआ था कि तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 1 किलो गांजा जब्त किया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह गांजा धार से लेकर आया था और यहां पर किसी अन्य सप्लायर को देना था लेकिन वह नहीं पहुंच पाया और उससे पहले पुलिस ने उसे धर दबोचा.

Indore Crime News: पंजाब में रहने वाली बहन ने अपनी ही बहन को किए अश्लील मैसेज, मामला दर्ज

युवती को झांसे में लेकर 1 लाख ठगे : लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को बदमाशों ने आर्मी अफसर बनकर झांसे में लिया और खाते से 1 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता ने मामले की शिकायत लसुडिया पुलिस से की. लसूड़िया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं फरियादी की शिकायत पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों के धारकों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर शहर में नर्सरी का व्यवसाय करती है. पिछले दिनों उनके कर्मचारी राजेश यादव को एक मोबाइल नंबर से फोन आया. उसने खुद को आर्मी पब्लिक स्कूल महू का अफसर बताकर अर्जेंट में पौधे लेने की बात कही. राजेश से अपने अन्य सहयोगी लाल सिंह का नंबर उसे दे दिया. लाल सिंह ने पौधों के फोटो और उनके रेट भेज दिए. डीसीपी सम्पत उपाध्याय का इस मामले में कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

इंदौर। एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि हैदराबाद में यूएस के वीजा लेने के लिए काउंसलर बैठते हैं. जहां कुछ दिन पहले भोपाल के सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज के छात्र विशाल राव ने यूएस वीजा के लिए दस्तावेज पेश किए. शंका होने पर उसके दस्तावेजों की जांच की गई तो फर्जी निकले. इस पर तेलंगाना पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया. जब यह मामला पकड़ में आया तो जांच शुरू हुई. प्रदेश के कई कॉलेजों के छात्रों के दस्तावेज संदिग्ध प्रतीत हुए. इस पर वहां की पुलिस की एक टीम इंदौर आई है.

पहले वीसी की परमिशन लेगी पुलिस : लसूड़िया क्षेत्र में स्थित अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के एक छात्र के मामले में टीम को जांच करना है. वह अपने साथ कोर्ट का आदेश लेकर आई है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि वह पहले कॉलेज के वीसी से अनुमति ले और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के साथ जाकर दस्तावेजों की जांच करें. इसके लिए यह टीम इंदौर पहुंची है. टीम को अनुमति लाने का कहा गया है. इसके बाद दस्तावेजों की जांच करेगी. बताते हैं कि यह मामला पकड़ में आने के बाद काउंसलर ने यूएस वीजा पाने वालों की जांच की गई तो कई संदिग्ध प्रतीत हुए. इसके बाद केस दर्ज करवाया गया और जांच की जा रही है.

गांजा तस्करी में युवक गिरफ्तार : इंदौर में ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस द्वारा विजयनगर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करने आए आदित्य नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि युवक किसी व्यक्ति को गांजे की तस्करी के लिए खड़ा हुआ था कि तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 1 किलो गांजा जब्त किया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह गांजा धार से लेकर आया था और यहां पर किसी अन्य सप्लायर को देना था लेकिन वह नहीं पहुंच पाया और उससे पहले पुलिस ने उसे धर दबोचा.

Indore Crime News: पंजाब में रहने वाली बहन ने अपनी ही बहन को किए अश्लील मैसेज, मामला दर्ज

युवती को झांसे में लेकर 1 लाख ठगे : लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को बदमाशों ने आर्मी अफसर बनकर झांसे में लिया और खाते से 1 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता ने मामले की शिकायत लसुडिया पुलिस से की. लसूड़िया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं फरियादी की शिकायत पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों के धारकों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर शहर में नर्सरी का व्यवसाय करती है. पिछले दिनों उनके कर्मचारी राजेश यादव को एक मोबाइल नंबर से फोन आया. उसने खुद को आर्मी पब्लिक स्कूल महू का अफसर बताकर अर्जेंट में पौधे लेने की बात कही. राजेश से अपने अन्य सहयोगी लाल सिंह का नंबर उसे दे दिया. लाल सिंह ने पौधों के फोटो और उनके रेट भेज दिए. डीसीपी सम्पत उपाध्याय का इस मामले में कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.