ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी के आरोप में हैदराबाद साइबर क्राइम ने इंदौर से पकड़े दो आरोपी - हैदराबाद साइबर क्राइम

एमपी के इंदौर में हैदराबाद की महिला से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. तेलंगाना के हैदराबाद में शिकायत के बाद हैदराबाद साइबर क्राइम की टीम ने इंदौर में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर क्राइम टीम आरोपियों को हिरासत में लेकर हैदराबाद के लिए रवाना हो गई है.

police station chandan nagar
थाना चंदन नगर
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:13 PM IST

इंदौर। ऑनलाइन ट्रेडिंग के मामले में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र से हैदराबाद साइबर क्राइम की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम आरोपियों को अपने साथ हैदराबाद जांच पड़ताल के लिए ले गई है. पूरे मामले में हैदराबाद साइबर क्राइम को दोनों युवकों की जानकारी मिली थी. इसके बाद हैदराबाद की टीम इंदौर पहुंची और दोनों आरोपियों को पकड़ कर अपने साथ ले गई.

हैदराबाद साइबर क्राइम ने दी दबिश
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जमकर ठगी की वारदात सामने आ रही हैं. वहीं ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भी नए-नए तरीकों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले रवि करोसिया व एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए हैदराबाद लेकर गई है. इस पूरे मामले में हैदराबाद साइबर क्राइम की टीम दो दिनों तक इंदौर में डटी रही. टीम ने चंदननगर क्षेत्र की कई जगहों पर दबिश दी. टीम ने कई युवकों को पकड़कर पूछताछ की. इसके बाद टीम ने रवि करोसिया व एक अन्य को अपनी हिरासत में लिया और हैदराबाद के लिए रवाना हो गई है.

फेसबुक पर दोस्ती कर की ठगी
बताया जा रहा है कि जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन आरोपियों ने फेसबुक के माध्यम से एक महिला के द्वारा दूसरी महिला से संपर्क किया था. आरोपियों ने महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए पैसा कमाने की जानकारी दी थी. इसके बाद उन्होंने महिला से पांच लाख रुपये एक अकाउंट में जमा करवा लिए. इसके बाद ठगों ने महिला से कहा कि आपको 81 लाख रुपये का फायदा हुआ है. इससे महिला लालच में आ गई.

करोंड़ों रुपये कराये ट्रांसफर
महिला ने उस अकाउंट में करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद जिस महिला से फोन कॉल के माध्यम से महिला की बात हो रही थी उस महिला ने फोन बंद कर दिया. उसके बाद संबंधित महिला ने हैदराबाद साइबर क्राइम को मामले की सूचना दी. हैदराबाद साइबर क्राइम लगातार विभिन्न जगहों पर छापे मार कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान जांच पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि इंदौर के भी कुछ युवक इस पूरे मामले में जुड़े हुए हैं. फिलहाल हैदराबाद साइबर क्राइम की टीम ने यहां पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए हैदराबाद के लिए रवाना हो गई.

कई और बड़े खुलासे के आसार
हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने जिस आरोपी रवि करोसिया को पकड़ा है वह सफाई संगठनों के नेता प्रताप करोसिया का पुत्र है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इस पूरे मामले में जैसे ही रवि करोसिया को हैदराबाद साइबर क्राइम ने पकड़ा, उसके बाद जमकर राजनीतिक दबाव भी आए क्योंकि पूरा मामला हैदराबाद से जुड़ा हुआ था. हालांकि लोकल पुलिस ने किसी तरह का इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है. पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि इस पूरे मामले में इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों के खातों में भी गबन की राशि को जमा की गई है. वहीं आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

साइबर क्राइम के बढ़ रहे मामले, लोगों को किया गया जागरूक

इस पूरे मामले में दोनों आरोपियों को पकड़ कर हैदराबाद साइबर क्राइम की पुलिस पकड़ कर ले गई है. आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को भी चिह्नित किया हुआ है. उनको भी गिरफ्तार किया जा सकता है. फिलहाल हैदराबाद पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से हैदराबाद ले जाकर पूछताछ करेगी.

इंदौर। ऑनलाइन ट्रेडिंग के मामले में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र से हैदराबाद साइबर क्राइम की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम आरोपियों को अपने साथ हैदराबाद जांच पड़ताल के लिए ले गई है. पूरे मामले में हैदराबाद साइबर क्राइम को दोनों युवकों की जानकारी मिली थी. इसके बाद हैदराबाद की टीम इंदौर पहुंची और दोनों आरोपियों को पकड़ कर अपने साथ ले गई.

हैदराबाद साइबर क्राइम ने दी दबिश
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जमकर ठगी की वारदात सामने आ रही हैं. वहीं ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भी नए-नए तरीकों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले रवि करोसिया व एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए हैदराबाद लेकर गई है. इस पूरे मामले में हैदराबाद साइबर क्राइम की टीम दो दिनों तक इंदौर में डटी रही. टीम ने चंदननगर क्षेत्र की कई जगहों पर दबिश दी. टीम ने कई युवकों को पकड़कर पूछताछ की. इसके बाद टीम ने रवि करोसिया व एक अन्य को अपनी हिरासत में लिया और हैदराबाद के लिए रवाना हो गई है.

फेसबुक पर दोस्ती कर की ठगी
बताया जा रहा है कि जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन आरोपियों ने फेसबुक के माध्यम से एक महिला के द्वारा दूसरी महिला से संपर्क किया था. आरोपियों ने महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए पैसा कमाने की जानकारी दी थी. इसके बाद उन्होंने महिला से पांच लाख रुपये एक अकाउंट में जमा करवा लिए. इसके बाद ठगों ने महिला से कहा कि आपको 81 लाख रुपये का फायदा हुआ है. इससे महिला लालच में आ गई.

करोंड़ों रुपये कराये ट्रांसफर
महिला ने उस अकाउंट में करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद जिस महिला से फोन कॉल के माध्यम से महिला की बात हो रही थी उस महिला ने फोन बंद कर दिया. उसके बाद संबंधित महिला ने हैदराबाद साइबर क्राइम को मामले की सूचना दी. हैदराबाद साइबर क्राइम लगातार विभिन्न जगहों पर छापे मार कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान जांच पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि इंदौर के भी कुछ युवक इस पूरे मामले में जुड़े हुए हैं. फिलहाल हैदराबाद साइबर क्राइम की टीम ने यहां पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए हैदराबाद के लिए रवाना हो गई.

कई और बड़े खुलासे के आसार
हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने जिस आरोपी रवि करोसिया को पकड़ा है वह सफाई संगठनों के नेता प्रताप करोसिया का पुत्र है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इस पूरे मामले में जैसे ही रवि करोसिया को हैदराबाद साइबर क्राइम ने पकड़ा, उसके बाद जमकर राजनीतिक दबाव भी आए क्योंकि पूरा मामला हैदराबाद से जुड़ा हुआ था. हालांकि लोकल पुलिस ने किसी तरह का इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है. पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि इस पूरे मामले में इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों के खातों में भी गबन की राशि को जमा की गई है. वहीं आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

साइबर क्राइम के बढ़ रहे मामले, लोगों को किया गया जागरूक

इस पूरे मामले में दोनों आरोपियों को पकड़ कर हैदराबाद साइबर क्राइम की पुलिस पकड़ कर ले गई है. आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को भी चिह्नित किया हुआ है. उनको भी गिरफ्तार किया जा सकता है. फिलहाल हैदराबाद पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से हैदराबाद ले जाकर पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.