इंदौर। शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के जावरा कंपाउंड में 22 साल की नवविवाहित युवती की निर्मिम हत्या का मामला सामने आया है. मृतक युवती ने करीब 3 माह पहले प्रेम विवाह किया था, और वो अपने ससुराल में रह रही थी. संयोगितागंज थाने में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं पुलिस युवती के पति और सास-ससुर को लेकर थाने पहुंची थी.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवती ने अपने पति के ऑफिस में जुलाई में नौकरी करना शुरू किया था, और नौकरी के दौरान ही दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया था. जिसके बाद मृतक युवती और लड़का हर्ष दोनों ही फरार हो गए थे. लकड़ी के परिजनों ने थाने में लड़की की गुमशुदगी की शिकायत भी की थी, लेकिन करीबन 10 से 12 दिन बाद दोनों लड़का-लड़की शादी कर लौट आए थे, और दोनों ही पक्ष के परिजनों में शादी को लेकर रजा मंदी भी हो गई थी. फिलहाल युवती की हत्या किस कारण से की गई है, इसका खुलासा पति से पूछताछ के बाद ही होगा.
प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, वहीं पुलिस का कहना है कि शरीर पर मारपीट व अन्य तरह के निशान हैं, जिनकी फॉरेंसिक विभाग के द्वारा जांच भी करवाई जा रही है. जिस जगह पर घटना हुई उस जगह को भी पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. वहीं पुलिस का भी मानना है कि तात्कालिक कोई विवाद में ये पूरा घटनाक्रम हुआ है, लेकिन फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है, लेकिन जिस तरह से मात्र 3 महीनों में शादी कर हत्या की वारदात को अंजाम देना, किसी बड़ी वजह की ओर इशारा कर रहा है. इंदौर में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है.