इंदौर। जिले भर में नदी सफाई अभियान जोर-शोर से चल रहा है, जिसका टारगेट पूरा करने के लिए नगर निगम लगातार कवायद कर रहा है. इसी के चलते अब 9 हजार घरों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया है, इन घरों का गंदा पानी सीधे नालों में मिल रहा था. इन सभी घरों को नोटिस जारी कर निगम ने ड्रेनेज लाइन व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए हैं.
नदी सफाई अभियान के तहत 9 हजार घरों को मिला नोटिस नदी सफाई अभियान के तहत 433 आउट फॉल्स पता किए गए थे, जिससे गंदा पानी नदी में मिल रहा था. इनमें से 300 स्थानों पर नाला टेपिंग हो चुका है. इसके अलावा शहर में मौजूद अन्य नालों में भी कई आउट फॉल्स नगर निगम द्वारा पता लगाए गए, जिनकी टेपिंग करने का काम निगम कर रहा है. इसके लिए नगर निगम ने 9 हजार घरों को नोटिस जारी किए हैं, जिनका गंदा पानी ड्रेनेज में जाने के बजाय नालों में जा रहा था. निगम ने 31 अक्टूबर 2020 तक सभी घरों के आउट फॉल बंद करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. साथ ही दिसंबर माह तक नदी सफाई अभियान का टारगेट पूरा करने की कवायद नगर निगम द्वारा की जा रही है.