इंदौर। हनीट्रैप मामले में जानकारी देते हुए SIT सदस्य और शहर के एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने बताया कि एसआईटी के सभी टीम के सदस्यों के साथ बैठक हुई, जिसमें दोनों प्रकरण पंजीबद्ध हुए, साथ ही उनके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. सभी टीम मेंबरों को टास्क दिए गए हैं. दोनों प्रकरणों में टीम विस्तार से जांच करेगी.
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की संपत्ति को लेकर अलग से जांच की जाएगी, क्योंकि यह माना जा रहा है कि आरोपियों ने ब्लैक मेलिंग और मानव तस्करी से अवैध कमाई अर्जित की है. आरोपियों का मेडिकल परीक्षण किया गया है वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.