इंदौर। मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को सरकार एक बार फिर से सौगात देने जा रही है. पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा पर फिर से सरकार अमल करेगी और इसी के साथ पुलिसकर्मियों के ग्रेड को लेकर भी सरकार बड़ा फैसला कर सकती है. वहीं ग्रेड पे को 1900 सौ के बजाय 2400 करने की तैयारी सरकार के द्वारा की जा रही है और इन सभी मुद्दों को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन आज शाम सीएम कमलनाथ के साथ मीटिंग भी करेंगे.
वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने प्रदेश अध्यक्ष पर कांतिलाल भूरिया का नाम सामने आने पर कहा है कि इसका निर्णय सोनिया गांधी को लेना है और उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाती है, वह कार्यकर्ता के रूप में पूरा करते हैं. हालांकि गृह मंत्री ने यह भी कहा कि आगे भी कोई जिम्मेदारी उन्हें मिलती है, तो वह कार्यकर्ता के रूप में ही उसे पूरा करेंगे.
विधान परिषद के गठन पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन करना कांग्रेस पार्टी को अच्छे से आता है. मुख्यमंत्री और पार्टी का जो भी निर्णय होगा, वह प्रदेश में ही होगा, हालांकि गृह मंत्री ने बीजेपी के द्वारा किए जा रहे विरोध पर कहा कि प्रतिद्वंद्वियों के कहने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. विधान परिषद के गठन पर अतिरिक्त भार आने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दो लाख करोड़ का कर्ज पूर्व की सरकार छोड़कर गई है, जिसके कारण यह सब बातें सामने आ रही है.