इंदौर। दिल्ली की होम लोन कंपनी के डायरेक्टर की टाउनशिप के एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, सुबह जब उनका साथी जगाने पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. लॉक तोड़कर जब वो कमरे में दाखिल हुए तो बेड पर डायरेक्टर का शव पड़ा हुआ मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले पर से पर्दा उठने की बात कही जा रही है.
लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्थित शालीमार टाउनशिप के गेस्ट हाउस में दिल्ली की एक होम लोन कंपनी के डायरेक्टर गौरव अपने साथी के साथ रुके थे. जब साथी ने गौरव के रूम का गेट खुलवाने की कोशिश की, तो अंदर से बंद मिला. गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने लॉक को तोड़कर गेट खोला. तो गौरव अचेत अवस्था में बेड पर पड़े मिले. चेकअप के लिए डॉक्टर को बुलाया गया, डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है.