ETV Bharat / state

VHP ने पथराव करने वालों पर कार्रवाई के लिए सीएम को सौंपा ज्ञापन - Stoned at Hindu organization rally in Indore

हिंदूवादी संगठनों पर पथराव (stone pelting in MP) के मामलों में कार्रवाई की मांग के लिए हिंदूवादी संगठनों ने इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की.

Hindu organizations submitted memorandum to CM for action on stone pelting
सीएम में मिले हिंदूवादी संगठन
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:11 PM IST

इंदौर। देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी धन संग्रह के लिए अभियान चला कर संगठन जन संपर्क कर रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में लगातार हिंदूवादी संगठनों पर पथराव (stone pelting in MP) के मामले सामने आ रहे हैं. इसी की शिकायत लेकर आज हिंदूवादी संगठनों ने इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की.

सीएम से मिले हिंदूवादी संगठन

सीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने उन्हें विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनको कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया है.

हिंदूवादी संगठनों का आपोप

हिंदूवादी संगठनों के नेताओं का कहना है कि जिस तरह से एक के बाद एक रैलियों पर पथराव हो रहा है तो निश्चित तौर पर इसमें आने वाले समय में हिंसा भड़क सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित सिमी के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक अलग से संगठन तैयार कर लिया गया है और लगातार उस संगठन के लोगों के द्वारा समाज के अन्य वर्ग को भड़काया जा रहा है.

कहां-कहां हुई घटनाएं-

उज्जैन में रैली पर पथराव

25 दिसंबर को युवा मोर्चा और हिंदू संगठन ने रैली निकाली थी, जहां ट्रैफिक होने की वजह से रैली में शामिल कार्यकर्ताओं की गाड़ी विशेष समुदाय के व्यक्ति की गाड़ी से टकरा गई. इसी बीच दोनों में विवाद की स्थिति बन गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के परिजन के घर पर पथराव होने लगा. इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस घटना के बाद हिंदू संगठन और युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

इंदौर में हिंदू संगठन रैली पर पथराव

दिसंबर को इंदौर के देपालपुर तहसील के चंदन खेड़ीगांव में स्थानीय नव युवक चलित भगवा बाईक रैली निकाल रहे थे. इसी दौरान अचनाक एक समुदाय के लोगों ने बाइक चालकों पर पथराव कर दिया. पथराव से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. जिसके बाद पत्थर लगने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए.

नीमच में RSS शिविर पर पथराव

उपनगर नीमच सिटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविर में 27 दिसंबर अचानक पत्थरबाजी होने लगी, दोपहर 12 बजे के करीब भोजन सत्र में विद्यार्थी खाना खाने के लिए अपनी थालियां लेने गए थे तभी अज्ञात व्यक्तियों ने शिविर पर भवन के पीछे से पथराव कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई थी.

मंदसौर में रैली के दौरान हंगामा

मंदसौर में में राम जन्मभूमि जन जागरण को लेकर रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान दो पक्षों के बीत तनातनी हो गई. इस मामले में जहां विशेष समुदाय के लोगों का आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने तोड़फोड़ की है. तो वहीं घायल युवकों का कहना है कि उनसे पर्स-चेन लूटकर बाइक में आग लगा दी गई.

इंदौर। देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी धन संग्रह के लिए अभियान चला कर संगठन जन संपर्क कर रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में लगातार हिंदूवादी संगठनों पर पथराव (stone pelting in MP) के मामले सामने आ रहे हैं. इसी की शिकायत लेकर आज हिंदूवादी संगठनों ने इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की.

सीएम से मिले हिंदूवादी संगठन

सीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने उन्हें विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनको कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया है.

हिंदूवादी संगठनों का आपोप

हिंदूवादी संगठनों के नेताओं का कहना है कि जिस तरह से एक के बाद एक रैलियों पर पथराव हो रहा है तो निश्चित तौर पर इसमें आने वाले समय में हिंसा भड़क सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित सिमी के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक अलग से संगठन तैयार कर लिया गया है और लगातार उस संगठन के लोगों के द्वारा समाज के अन्य वर्ग को भड़काया जा रहा है.

कहां-कहां हुई घटनाएं-

उज्जैन में रैली पर पथराव

25 दिसंबर को युवा मोर्चा और हिंदू संगठन ने रैली निकाली थी, जहां ट्रैफिक होने की वजह से रैली में शामिल कार्यकर्ताओं की गाड़ी विशेष समुदाय के व्यक्ति की गाड़ी से टकरा गई. इसी बीच दोनों में विवाद की स्थिति बन गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के परिजन के घर पर पथराव होने लगा. इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस घटना के बाद हिंदू संगठन और युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

इंदौर में हिंदू संगठन रैली पर पथराव

दिसंबर को इंदौर के देपालपुर तहसील के चंदन खेड़ीगांव में स्थानीय नव युवक चलित भगवा बाईक रैली निकाल रहे थे. इसी दौरान अचनाक एक समुदाय के लोगों ने बाइक चालकों पर पथराव कर दिया. पथराव से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. जिसके बाद पत्थर लगने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए.

नीमच में RSS शिविर पर पथराव

उपनगर नीमच सिटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविर में 27 दिसंबर अचानक पत्थरबाजी होने लगी, दोपहर 12 बजे के करीब भोजन सत्र में विद्यार्थी खाना खाने के लिए अपनी थालियां लेने गए थे तभी अज्ञात व्यक्तियों ने शिविर पर भवन के पीछे से पथराव कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई थी.

मंदसौर में रैली के दौरान हंगामा

मंदसौर में में राम जन्मभूमि जन जागरण को लेकर रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान दो पक्षों के बीत तनातनी हो गई. इस मामले में जहां विशेष समुदाय के लोगों का आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने तोड़फोड़ की है. तो वहीं घायल युवकों का कहना है कि उनसे पर्स-चेन लूटकर बाइक में आग लगा दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.