इंदौर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे. जहां होलकर साइंस महाविद्यालय के यशवंत हॉल में महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक की और महाविद्यालय में होने वाली समस्याओं को जानकर जल्द हल करने का आश्वासन दिए हैं.
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि, प्रदेश में जो ओपन बुक के आधार पर परीक्षा आयोजित की गई है, उसमें अंतिम वर्षों के छात्रों को प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के आधार पर ग्रेड तैयार किए जाएंगे. जिसमें पहले और दूसरे साल की 50 फीसदी और ओपन बुक के आधार पर 50 फीसदी अंकों का आकलन किया जाएगा. ओपन बुक परीक्षा के दौरान ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न समाप्त किए गए थे. साथ ही साथ जो प्रश्न छात्रों को हल करने के लिए दिए गए हैं उनमें छात्रों को किताब पढ़नी ही होगी.
इतना ही नहीं उच्च शिक्षा मंत्री ने नवीनतम शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले 2 सालों में करीब 50 महाविद्यालय जो भवनविहीन है, उनमें भवनों की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही 2035 तक नवीनतम शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालयों को शोध विश्वविद्यालयों के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा. और महाविद्यालय ड्रीम यूनिवर्सिटी के रुप में हो जाएंगे. जो स्वयं की परीक्षाएं आयोजित कर सकेंगे और स्वयं की डिग्रियां दे सकेंगे.