इंदौर। मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार तेज बारिश का असर रेलवे यातायात पर भी नजर आ रहा है. रेलवे ट्रैक व आसपास के क्षेत्रों में जल जमाव को देखते हुए कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. रतलाम मंडल की कई ट्रेनों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है.
तूफान से घंटों थमे रहे ट्रेनों के पहिए, पेड़ गिरने से रेलवै ट्रैक हुआ ब्लॉक
यात्रियों को दी गई रेलवे यातायात पर पड़े प्रभाव की सूचना-जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार ट्रेनों के प्रभावित होने की सूचना लगातार यात्रियों को दी जा रही है. स्टेशनों पर भी इसके लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है. परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों की सूचना और शार्ट टर्मिनेट होने की सूचना यात्रियों को दी जा रही है. इंदौर से दो ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. वहीं मंडल की करीब आधा दर्जन ट्रेनों पर इसका प्रभाव पड़ा है.(Heavy Rain in MP, Trains diverted route in Indore,MP Railway traffic affected )