इंदौर। सांवेर क्षेत्र के धर्मपुरी स्थित जैतपुरा गांव के विद्युत ग्रिड में अचानक हुए विस्फोट से आग लग गई है. आग लगने का कारण ग्रिड के ट्रांसफर में हुए विस्फोट को बताया जा रहा है. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है. आग से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बिजली सप्लाई को रोक दिया गया है. फिलहाल आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहैल है.
आज सुबह करीब 9:45 पर जैतपुरा स्थित विद्युत ग्रिड से सप्लाई के दौरान ट्रांसफर में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण ग्रिड की ओर पहुंचे, जहां देखा कि भीषण आग लग गई है. आग लगने के बाद लगातार कई विस्फोट हुए और आग बढ़ती चली गई. मामले की सूचना पर सांवेर से फायर ब्रिगेड की टीम ए ग्रिड की ओर रवाना हुई घटना के बाद से ही आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं मौके से कोई जनहानि की खबर नहीं है.
घटना के बाद सांवेर समेत आसपास के इलाकों की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है, साथ ही आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले की सूचना पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी जैतपुरा ग्रिड की ओर रवाना हुए हैं.