ETV Bharat / state

हनीट्रैप मामले में 18 अगस्त तक टली सुनवाई, सभी पक्षों को रहना होगा मौजूद

हनीट्रैप मामले को लेकर गुरुवार को सुनवाई हुई है. जिसके बाद सुनवाई को मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया है. इस दौरान एडवोकेट जनरल पुष्पेंद्र कौरव और एसआईटी चीफ कोर्ट के समक्ष मौजूद रहे.

honey-trap-case-postponed-till-tuesday
इंदौर हाइकोर्ट
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:33 PM IST

इंदौर। हनी ट्रैप मामले में लगी याचिकाओं पर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है. एसआईटी चीफ ने पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट को सीलबंद जांच रिपोर्ट सौंपी थी. जिसे लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल पुष्पेंद्र कौरव और एसआईटी चीफ कोर्ट के समक्ष मौजूद रहे. वहीं अब इस पूरे ही मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी.

दरअसल 6 अगस्त को कोर्ट के आदेश के बाद एसआईटी ने बंद लिफाफे में हनी ट्रैप मामले में अब तक जो नाम आए हैं, उसकी एक लिस्ट बनाकर कोर्ट को सौंपी थी. साथ ही जो भी टेक्निकल एविडेंस और बयान अब तक लिए गए हैं, उसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी कोर्ट के सामने पेश की गई थी.

पिछली सुनवाई पर कोर्ट से निवेदन किया गया था कि मामला काफी सेंसिटिव है. इसलिए अगली सुनवाई इन-कैमरा हेयरिंग होनी चाहिए. इसी को लेकर आज सुनवाई इन कैमरा हेयरिंग हुई, जिसमें एसआईटी ने कोर्ट को टेक्निकल एविडेंस बयान और नामों की सूची कोर्ट ने देखी और प्रोग्रेस रिपोर्ट को अपने पास रखने के बाद बाकी सभी साक्ष्य कोर्ट ने सीलबंद लिफाफे में एसआईटी को सौंप दिया है.

इस मामले में अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी. जिसमें कोर्ट हनीट्रैप मामलों में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर सकती है. लेकिन इससे पहले कोर्ट याचिकाकर्ताओं को भी सुनेगी. अगली सुनवाई में कोर्ट ने एसआईटी चीफ और एडवोकेट जनरल को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही याचिकाकर्ता भी अगली सुनवाई में मौजूद रहेंगे. अब देखना होगा कि मंगलवार को सुनवाई के दौरान इस पूरे ही मामले में किस तरह के खुलासे होते हैं.

इंदौर। हनी ट्रैप मामले में लगी याचिकाओं पर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है. एसआईटी चीफ ने पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट को सीलबंद जांच रिपोर्ट सौंपी थी. जिसे लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल पुष्पेंद्र कौरव और एसआईटी चीफ कोर्ट के समक्ष मौजूद रहे. वहीं अब इस पूरे ही मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी.

दरअसल 6 अगस्त को कोर्ट के आदेश के बाद एसआईटी ने बंद लिफाफे में हनी ट्रैप मामले में अब तक जो नाम आए हैं, उसकी एक लिस्ट बनाकर कोर्ट को सौंपी थी. साथ ही जो भी टेक्निकल एविडेंस और बयान अब तक लिए गए हैं, उसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी कोर्ट के सामने पेश की गई थी.

पिछली सुनवाई पर कोर्ट से निवेदन किया गया था कि मामला काफी सेंसिटिव है. इसलिए अगली सुनवाई इन-कैमरा हेयरिंग होनी चाहिए. इसी को लेकर आज सुनवाई इन कैमरा हेयरिंग हुई, जिसमें एसआईटी ने कोर्ट को टेक्निकल एविडेंस बयान और नामों की सूची कोर्ट ने देखी और प्रोग्रेस रिपोर्ट को अपने पास रखने के बाद बाकी सभी साक्ष्य कोर्ट ने सीलबंद लिफाफे में एसआईटी को सौंप दिया है.

इस मामले में अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी. जिसमें कोर्ट हनीट्रैप मामलों में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर सकती है. लेकिन इससे पहले कोर्ट याचिकाकर्ताओं को भी सुनेगी. अगली सुनवाई में कोर्ट ने एसआईटी चीफ और एडवोकेट जनरल को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही याचिकाकर्ता भी अगली सुनवाई में मौजूद रहेंगे. अब देखना होगा कि मंगलवार को सुनवाई के दौरान इस पूरे ही मामले में किस तरह के खुलासे होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.