इंदौर। हाई कोर्ट में सोमवार को हनी ट्रैप मामले से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई हुई, जिसमें मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार को कोर्ट ने दिग्विजय सिंह की याचिका पर फैसला सुनाते हुए, बाकी दो याचिकाओं के फैसले के लिए 10 फरवरी की तारीख दे दी है. अब तीनों ही याचिकाओं पर 10 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा. बता दें हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में नेतृत्व मामले से संबंधित याचिका डाली गई थी.
हाईकोर्ट ने दिग्विजय सिंह की याचिका पर फैसला देते हुए, उनके द्वारा कोर्ट की अभिरक्षा में जमा कराई गई हार्डडिस्क को हाईकोर्ट रजिस्टर्ड द्वारा सीलबंद लिफाफे में एसआईटी को सौंप दिया है. जिसे एसआईटी की टीम दूसरे सबूतों के साथ हैदराबाद की फॉरेंसिक लैब परीक्षण के लिए भेजेगी. बाकी दोनों याचिकाओं पर फरवरी महीने के दूसरे सफ्ताह में सुनवाई होगी. वहीं मीडिया ट्रायल को लेकर लगी हरभजन सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट ने कोई जवाब नहीं दिया है, यानी किसी भी तरह की खबर पर हाई कोर्ट ने फिलहाल कोई रोक नहीं लगाई है.
हनी ट्रैप मामले को लेकर लगातार अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं अब इंदौर हाईकोर्ट भी हनी ट्रैप मामले में सुनवाई कर रहा है. साथ ही हनी ट्रैप मामले में कई हाईप्रोफाइल लोगों के नाम होने के कारण आला अधिकारी भी पूरे मामले से बचते नजर आ रहे हैं.