इंदौर। मिलावटखोरो पर लगाम कसने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कोशिशें कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री तुसली सिलावट ने इसी कड़ी में फूड लेबोरेटरी का भूमि पूजन किया. इस लेब के निर्माण से सैंपल की रिपोर्ट में लगने वाले समय की बचत होगी.
सरकार ने फूड सैंपल की जांच के लिए प्रदेश में तीन नई प्रयोगशाला खोलने की योजना बनाई है. इसके तहत सांवेर विधानसभा में प्रयोगशाला का भूमि पूजन किया गया. जिसमें स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर सहित विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति भी शामिल हुए.
प्रदेश में फूड लैब के अभाव में सैंपल की रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था, जिसके चलते सरकार ने प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों में आधुनिक प्रयोगशाला खोलने की योजना बनाई है.