इंदौर। कुपोषण के मामले में देश में मध्यप्रदेश कभी नंबर वन रहा है. यहां कुपोषण की स्थिति अभी भी चिंताजनक है. सरकार चाहे जिसकी भी रही हो, लेकिन कुपोषण से प्रदेश नहीं उबर पाया है. वहीं कुपोषण के मामले में कांग्रेस प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में कुपोषण बीजेपी की देन है. 15 साल से प्रदेश में सत्ता का सुख भोग चुकी बीजेपी ने एक भी डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की है.
तुलसी सिलावट ने कहा कि शिवराज सिंह ने जब प्रदेश कांग्रेस को सौंपा, तो पूरा मध्यप्रदेश आर्थिक रूप से जीरो मिला. यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग भी चुनौती के रूप में मिला. उन्होंने कहा कि अब मेरी पहली जिम्मेदारी है कि गरीब तबके के लोगों को इलाज सही मिले, दवाएं मिले और सम्मान मिले. कुपोषण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में धीरे-धीरे कुपोषण को कम करने का प्रयास किया जायेगा.
प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी इसका हव्वा बना रही है. उन्होंने कहा कि जो तकनीकी खराबी शिवराज सिंह के कार्यकाल में 3 महीनों में ठीक होती, वो अब दो दिन में ठीक हो रही है. उन्होंने कहा कि जो बारिश या फिर किसी वजह से तकनीकी खराबी आ रही है, उसे जल्द ठीक कर लिया जायेगा.