इंदौर। बारिश का मौसम आते ही प्रदेश सहित इंदौर में पौधे लगाने का काम हरियाली महोत्सव के अंतर्गत शुरू कर दिया गया है. इंदौर में 20 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से अकेले वन विभाग के द्वारा 9 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे.
इंदौर में वन विभाग द्वारा नौ लाख से अधिक पौधे लगाए जाने का रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. पौधे लगाने के लिए जिले में बंद पड़ी खदानों में सिटी फॉरेस्ट बनाने हेतु योजना तैयार की गई है. जिसमें सबसे पहले बिचोली मर्दाना में बंद पड़ी खदानों में सिटी फॉरेस्ट को विकसित किया जाएगा.
हरियाली महोत्सव के तहत इंदौर शहर में जिला प्रशासन और वन विभाग मिलकर यह मुहिम चलाएगा. इसके साथ ही वन विभाग के द्वारा पूरे जिले में लगभग 9 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे.