ETV Bharat / state

HUNGARY में आयोजित World Wrestling Championship में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी हंसाबेन राठौर - hansaben rathore indore

देपालपुर की बेटी हंसाबेन राठौड़ ने इंदौर शहर के साथ साथ देश का नाम भी रोशन किया है. महिला पहलवान हंसाबेन राठौर 19 जुलाई से हंगरी में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

hansaben rathore
हंसाबेन राठौर
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 4:11 PM IST

इंदौर। देपालपुर की बेटी हंसाबेन राठौर हंगरी (Hungary) में आयोजित कैडेट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (Cadet World Wrestling Championship) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. देपालपुर की बेटी ने दिल्ली में इतिहास रचते हुए, कैडेट जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हंसाबेन राठौर (Female wrestler Hansaben Rathore) का भारत की ओर से चयन हुआ है.

भारत का प्रतिनिधित्व करेगी हंसाबेन राठौर

बेटी के चयन पर मनाई खुशी

यह प्रतियोगिता जुलाई में हंगरी में आयोजित की जाएगी. कैडेट जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में देपालपुर की पहलवान का चयन हुआ. वहीं आज पूरा परिवार अपने देपालपुर स्थित निवास पर खुशियां मना रहा है. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पूरा परिवार खुश नजर आ रहा है.

hansaben rathore
हंसाबेन राठौर

Congress के श्वेत पत्र पर गृह मंत्री ने ली चुटकी, जाने राहुल गांधी के लिए क्या बोल गए नरोत्तम मिश्रा?

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होगी प्रतियोगिता

हंसाबेन राठौर ने कोरोना की पहली लहर में अपनी मां को खोने के बाद भी हौसला बनाये रखा. मां के सपनों को पूरा करने के लिए सतत मेहनत करती रही और अपनी जीत को मां को समर्पित किया. क्योंकि हंसाबेन राठौर (Hansaben Rathor) के माता- पिता का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन नाम रोशन करें. वहीं अपने दादा और पिता जोकि पहले तहसील स्तरीय पहलवान रहे है, उनसे गुर सीखने वाली बेटी, अब देश के नाम पदक जीतकर अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रही है. कैडेट जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 19 से 25 जुलाई 2021 तक हंगरी (Hungary) की राजधानी Budapest में होगी.

hansaben rathore
गोल्ड मेडल

हरियाणा के खिलाड़ियों को दी मात

भारतीय कुश्ती संघ (Indian Wrestling Federation) की ओर से विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए टीम इंडिया के चयन ट्रायल दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम (Indira Gandhi Stadium, Delhi) में आयोजित किया गया था. जिसमें महिला फ्री स्टाइल के 57 किलो में कृपा शंकर खेलकूद संस्थान देपालपुर मध्यप्रदेश की महिला पहलवान हंसाबेन राठौर ने अपने दोनों मुकाबले हरियाणा की मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का किया और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण, अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपा शंकर विश्नोई, कुश्ती कोच राम यादव, अनिल सिंह राठौड़, मुकेश कुमार, युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

इंदौर। देपालपुर की बेटी हंसाबेन राठौर हंगरी (Hungary) में आयोजित कैडेट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (Cadet World Wrestling Championship) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. देपालपुर की बेटी ने दिल्ली में इतिहास रचते हुए, कैडेट जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हंसाबेन राठौर (Female wrestler Hansaben Rathore) का भारत की ओर से चयन हुआ है.

भारत का प्रतिनिधित्व करेगी हंसाबेन राठौर

बेटी के चयन पर मनाई खुशी

यह प्रतियोगिता जुलाई में हंगरी में आयोजित की जाएगी. कैडेट जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में देपालपुर की पहलवान का चयन हुआ. वहीं आज पूरा परिवार अपने देपालपुर स्थित निवास पर खुशियां मना रहा है. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पूरा परिवार खुश नजर आ रहा है.

hansaben rathore
हंसाबेन राठौर

Congress के श्वेत पत्र पर गृह मंत्री ने ली चुटकी, जाने राहुल गांधी के लिए क्या बोल गए नरोत्तम मिश्रा?

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होगी प्रतियोगिता

हंसाबेन राठौर ने कोरोना की पहली लहर में अपनी मां को खोने के बाद भी हौसला बनाये रखा. मां के सपनों को पूरा करने के लिए सतत मेहनत करती रही और अपनी जीत को मां को समर्पित किया. क्योंकि हंसाबेन राठौर (Hansaben Rathor) के माता- पिता का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन नाम रोशन करें. वहीं अपने दादा और पिता जोकि पहले तहसील स्तरीय पहलवान रहे है, उनसे गुर सीखने वाली बेटी, अब देश के नाम पदक जीतकर अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रही है. कैडेट जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 19 से 25 जुलाई 2021 तक हंगरी (Hungary) की राजधानी Budapest में होगी.

hansaben rathore
गोल्ड मेडल

हरियाणा के खिलाड़ियों को दी मात

भारतीय कुश्ती संघ (Indian Wrestling Federation) की ओर से विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए टीम इंडिया के चयन ट्रायल दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम (Indira Gandhi Stadium, Delhi) में आयोजित किया गया था. जिसमें महिला फ्री स्टाइल के 57 किलो में कृपा शंकर खेलकूद संस्थान देपालपुर मध्यप्रदेश की महिला पहलवान हंसाबेन राठौर ने अपने दोनों मुकाबले हरियाणा की मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का किया और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण, अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपा शंकर विश्नोई, कुश्ती कोच राम यादव, अनिल सिंह राठौड़, मुकेश कुमार, युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.