इंदौर। प्रदेश में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक गार्ड ने नौकरी चले जाने के गम में एसिड पीकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है. आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी की बताई जा रही है. मुसाखेड़ी में रहने वाले जगदीश पंवार ने अपने घर में ऐसिड पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने उन्हें ऐसे करने से रोका लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस दौरान परिजन गार्ड को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तकरीबन 2 दिनों तक चले इलाज के बाद जगदीश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
अलग-अलग आशंका की जा रही है व्यक्त
इस पूरे ही मामले में जगदीश के परिजन अलग-अलग तरह की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जगदीश के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी लेकिन किन लोगों ने मारपीट की इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं. वहीं जगदीश के बेटे का कहना है कि पिताजी की लॉकडाउन के दौरान गार्ड की नौकरी चली गई थी जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में रहने लगे थे. वहीं उन्होंने कई जगह पर नौकरी भी तलाशी लेकिन कोई भी व्यक्ति उन्हें नौकरी नहीं मिली. जिसके कारण वह अधिकतर समय शराब के नशे में रहते थे. इसी के चलते उन्होंने एसिड पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इंदौर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 15 दिनों की बात करें तो पिछले 15 दिनों में लॉकडाउन के दौरान कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं अतः उन्ही परेशानियों के चलते हैं वह अभी तक उबर नहीं पाए है.