इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े मोबाइल मार्केट (Mobile Market) में जीएसटी विभाग (GST Department) ने कार्रवाई की. इस दौरान विभाग की टीम ने लगभग तीन दुकानों को सील कर दिया. दरअसल जीएसटी विभाग को सूचना मिल रही थी कि मोबाइल मार्केट में कारोबारी टैक्स चोरी कर रहे है. सूचना के आधार पर देर रात जीएसटी विभाग की टीम ने डॉलर मार्केट और आसपास में मौजूद कई मोबाइल दुकानों पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई में टैक्स चोरी करने वाले कारोबारियों की दुकानों को टीम ने सील कर दिया.
जीएसटी विभाग को प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिल रही है कि मोबाइल कारोबारियों ने करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की है. जिसकी जांच जीएसटी विभाग कर रहा है.
मध्य भारत के सबसे बड़े मोबाइल मार्केट में कार्रवाई
एमजी रोड थाना क्षेत्र में मौजूद जेल रोड पर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट मौजूद है. यहां पर डॉलर मार्केट और अन्य कई मल्टियों में कई मोबाइल कारोबारियों की दुकानें हैं. जीएसटी विभाग को डॉलर मार्केट और आसपास में मौजूद कई मोबाइल कारोबारियों के टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी.
शिकायत के आधार पर विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात डॉलर मार्केट सहित कई मोबाइल दुकानों पर छापा मारा. टैक्स से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला. कारोबारियों द्वारा टैक्स में गड़बड़ी के सबूत मिलने पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने तीन दुकानों को सील कर दिया. विभाग व्यापारियों से लगातार पूछताछ कर रहा है.
जीएसटी चोरी की शिकायत, विभाग ने तीन फर्मों पर की कार्रवाई
जीएसटी विभाग ने कई दुकानों पर की कार्रवाई
जीएसटी विभाग ने डॉलर मार्केट में मौजूद एनआरके और अपेक्स मोबाइल दुकान के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की. सबसे पहले टीम ने अपेक्स मोबाइल पर छापा मारा. इस दौरान संचालक ने टैक्स से संबंधित दस्तावेज अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए, तो उसमें कई तरह की अनियमितताएं मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दुकान को सील कर दिया.
इसी के साथ डॉलर मार्केट में आरके मोबाइल शॉप को भी जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने सील कर दिया. वहीं मार्केट में मोबाइल दुकान के साथ ही मोबाइलों पर लगने वाली एसेसरीज की भी कई दुकानें है. जिनमें से तकरीबन तीन से चार दुकानों पर जीएसटी विभाग की टीम ने कार्रवाई की. टैक्स से संबंधित दस्तावेज जब्त किए. जिनकी जांच की जा रही है.
शिवपुरी में राजमंगल डेवलपर्स के घर GST की कार्रवाई, दस्तावेजों में मिली बड़ी गड़बड़ी
दिल्ली-मुंबई से मोबाइल लाकर यहां बेचते है कारोबारी
एमजी रोड स्थित मोबाइल मार्केट में जो कारोबारी मोबाइल से संबंधित कारोबार करते हैं. वह अधिकतर मोबाइल दिल्ली और मुंबई से लेकर आते हैं. फिर उन्हें यहां पर मनमानी किमत पर बेच देते हैं. इस मार्केट से मोबाइल खरीदने वाले ग्राहक को किसी तरह का कोई बिल भी नहीं मिलता. इन्हीं सब अनियमितताओं की सूचना लगातार जीएसटी विभाग को मिल रही थी.
डॉलर मार्केट सहित जेल रोड पर जितनी भी मोबाइल दुकान है. वहां पर मौजूद कारोबारी पुराने मोबाइल को खरीदने बेचने का कारोबार बड़े स्तर पर करते हैं. इस दौरान वह खरीददार को बिल नहीं देते हैं. उसमें भी टैक्स को बचाया जाता है. इस दौरान जीएसटी विभाग ने कार्रवाई की, तो बड़ी संख्या में पुराने मोबाइल की खरीद-फरोख्त से संबंधित जानकारी मिली.