इंदौर। तेजी से महानगर का रूप लेते इंदौर शहर में अब कॉलोनियों में ही तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं और वैलनेस फैसिलिटी मुहैया हो सके, इसके लिए अब नगर निगम पहल कर रहा है. लिहाजा जल्द ही शहर के सभी वार्डों में एक गार्डन विकसित करने के साथ गार्डन में ओपन जिम, झूला, चकरी और योगा शेड का निर्माण किया जाएगा.
ग्रीन इंदौर अभियान के तहत पौधारोपण: दरअसल, इस साल हरियाली अमावस्या पर इंदौर नगर निगम द्वारा ग्रीन इंदौर अभियान के तहत शहर के सभी क्षेत्रों में सघन पौधरोपण की तैयारी है. लिहाजा शहर के प्रत्येक वर्ग को इस अभियान से जोड़कर उन इलाकों में पौधरोपण कराया जाएगा, जहां विकास एवं अन्य कारणों से हरियाली सिमट रही है. इसी अभियान के साथ निगम के उद्यान विभाग ने शहर के सभी 85 वार्डों में अब एक सुव्यवस्थित गार्डन विकसित करने की तैयारी कर ली है. हर वार्ड के गार्डन में सुंदर फूलों और पेड़-पौधों से सुसज्जित गार्डन निर्माण करने के साथ उसमें एक योगा शेड तैयार किया जाएगा, जिसमें वार्ड स्तर पर योग की गतिविधियां शुरू हो सके. इसके अलावा शाम को बच्चों को अपने मनोरंजन और घूमने के लिए झूला चकरी एवं बेंच आदि की सुविधा मिल सके.
ये भी खबरें यहां पढ़ें: इंदौर में हेलमेट को लेकर जागरूक करते बच्चा का VIDEO VIRAL, पिता को क्या दी नसीहत स्वच्छता में इंदौर ने लगाया चौका, जानिए सिंगर कैलाश खेर ने किसे दिया नंबर वन बनाने का श्रेय |
इंदौर के हर वार्डों में मिलेगी सुविधा: नगर निगम के उद्यान विभाग प्रमुख राजेंद्र राठौर के मुताबिक, ''वार्ड स्तर पर विकसित होने वाले उद्यान में ओपन जिम भी रहेगा. जिसमें उस संबंधित वार्ड में रहने वाले लोग व्यायाम भी कर सकेंगे. व्यायाम के लिए अच्छी क्वालिटी की सामग्री भी नगर निगम द्वारा सभी 85 वार्डों के रहवासी संघ को मुहैया कराई जाएगी. इन गार्डन एवं संसाधनों की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड के रहवासी संघ की होगी. जिन पर नगर निगम के अधिकारियों का नियंत्रण रहेगा.'' उन्होंने बताया ''इसके लिए कुछ वार्ड चिह्नित कर लिए गए हैं. वहीं कुछ में बेंच और झूला चकरी आदि की व्यवस्था कराई जा रही है. जल्द ही सभी वार्डों में हेल्थ और वैलनेस सुविधा के लिए व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.''