इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर की शराब दुकानें भी अब हरी-भरी होंगी. इसके लिए आबकारी विभाग ने सभी दुकानों पर दस-दस पौधे लगाने की शुरुआत की है. प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा 'क्लीन सर्कल ग्रीन सर्कल' अभियान के तहत शराब दुकानों की भी भागीदारी इंदौर के स्वच्छता अभियान के साथ की जाएगी. वहीं पौधे जियो टैगिंग के जरिए विभाग की निगरानी में रहेंगे.
'क्लीन सर्कल ग्रीन सर्कल' अभियान के तहत शहर के सभी दुकानों के ठेकेदारों को दस-दस पौधे लगाने की जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों ने दी है, जिसके तहत अब शराब ठेकेदार को हर कीमत में इन पौधों की देख-भाल करनी होगी. किसी भी कारण से अगर किसी पौधे को नुकसान होता है तो उसके बदले में संबंधित ठेकेदार को दस पौधे फिर से लगाने होंगे. इन पौधों पर विभाग की सतत निगरानी रहेगी, जिसके लिए हर तीन महीने में आबकारी के अधिकारी निरीक्षण भी करेंगे.
आबकारी विभाग की इस अनूठी पहल को फिलहार इंदौर की स्वच्छता की दिशा में उल्लेखनीय कदम माना जा रहा है, हालांकि पहले दिन विभाग के अधिकारी शहर की शराब दुकानों पर पौधे लगाने के बाद उनकी जियो टैगिंग कराते समय खासे उत्साहित नजर आए. इस तरह की पहल से प्रदेश की शराब की दुकानें हरी-भरी हो सकेंगी.