इंदौर। मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर 28 फीसदी वैट लगाने के फैसले को बीजेपी विधायक दल ने असंवैधानिक करार दिया है. यही नहीं बीजेपी विधायक दल ने 2 दिन बाद शुरू हो रहे विधानसभा सत्र दौरान मूल्य वृद्धि के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का एलान कर दिया है.
कमलनाथ सरकार को ट्रांसफर अपराध सहित दूसरे मामलों के बाद बीजेपी विधायक दल अब पेट्रोल और डीजल की मूल्यावृद्धि पर सरकार को घेरने का मन बना रहे हैं. बजट सत्र का नोटिफिकेशन होने के बाद अधिसूचना जारी हो चुकी है. विधानसभा सत्र शुरू होने के लिए 2 दिन ही बचे हैं. इस बीच कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट टैक्स लगाने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा के अधिकारों पर प्रहार बताया है.
गोपाल भार्गव ने कहा कि सभी के नियमों को लेकर सरकार को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए. नियम हॉर्स परंपरा गेम है, जब बजट सत्र की घोषणा हो जाती है तो कराररोपण जैनी दूसरी घोषणाएं विधानसभा में की जानी चाहिए. गोपाल भार्गव ने कहा लेकिन सरकार ने ऐसा न कर विधानसभा की मर्यादाओं का उल्लंघन किया है. जिसका जवाब कमलनाथ सरकार को विधानसभा सत्र के दौरान देना होगा.
इस दौरान भार्गव ने दावा किया कि आने वाले एक महीने सरकार के लिए भारी है. ज्योतिषियों के मुताबिक इस दौरान सरकार कभी भी गिर सकती है और कभी भी मीडिया में इस आशय की सूचना आ सकती है. वहीं आकाश विजयवर्गीय घटनाक्रम पर भार्गव ने कहा कि पीएम मोदी इस मामले में अपनी भावना व्यक्त कर चुके हैं.