इंदौर। एग्रोपोलिस कॉलेज की छात्रा ने दो लाइन का सुसाइड नोट लिखकर जान दे दी. पुलिस ने परिजनों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर किशन नामदेव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मनावर में रहने वाली छात्रा ने 11 अप्रैल 2023 को अपने कमरे में दो लाइन का सुसाइड नोट लिखकर जान दे दी थी. उसने पेपर बिगड़ने का जिक्र किया था. पुलिस ने छात्रा का मोबाइल बरामद कर जांच की. उसकी रूममेट के भी बयान दर्ज किए गए.
आरोपी की तलाश : पूछताछ में पता चला कि छात्रा को उसी के गांव का रहने वाला किशन नामदेव रोजाना फोन लगाकर बातचीत करता था. कभी-कभी वह उसके कमरे पर आकर मिलता था. इसी कारण से वह पढ़ाई भी नहीं कर पाती थी. इसका जिक्र उसने सुसाइड नोट में किया था. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद किशन नामदेव के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उधर, इंदौर के सर्राफा थाने क्षेत्र में मौजूद सराफा चौपाटी में देर रात दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
चौपाटी पर दो पक्षों में विवाद : पुलिस के अनुसार चौपाटी में मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्रा देर रात पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने एक दुकान से बिना अनुमति कुछ सामान उठा लिया. इसके बाद वहां पर मौजूद दुकानदारों ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इंदौर के सर्राफा बाजार मे आए दिन चाट चौपाटी में मारपीट और अश्लील वीडियो सामने आते हैं.