इंदौर। शादी के पहले तो कई लोग कुंडली मिलाते हैं और इसके आधार पर रिश्ता तय करते हैं, लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी की कुंडली मिलाकर बहू को परेशान करने का मामला सामने आया है. व्यापारी पिता ने बेटी की शादी में 50 लाख रुपए खर्च किए. कुछ महीनों के बाद आरोपी पति और ससुरालवालों ने और 25 लाख रुपए और कार की मांग की. ससुरालवाले बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति, सास-ससुर और एक अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला
घटना शहर के राजमोहल्ला की है. बता दें कि यहां पर रहने वाली गीता ने अपने पति पुनीत, ससुर श्यामलाल, सास सपना और ननद भूमिका के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है. पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी तकरीबन एक साल पहले जलसा गार्डन में की थी, जिसमें पचास लाख रुपए खर्च किए थे. वहीं सोने-चांदी के जेवरात और गृहस्थी का सामान भी दिया था. शादी के कुछ दिन बाद आरोपियों ने बेटी के सभी जेवर उतार लिए और लॉकर में रखवा दिए. इसके बाद सभी ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
घर में रखने से भी कर दिया मना
पति पुनीत ने पत्नी को घर में भी रखने से मना कर दिया. पिता का कहना है कि शादी के बाद ससुरालवाले उनकी बेटी की कुंडली बेटे से मिलवाने लगे, जबकि यह काम शादी से पहले होता है. पंडितों से पत्रिका मिलाने के बाद इसके नहीं मिलने की बात बताते हुए सास कहने लगी कि तुम लोग साथ में नहीं रह सकते. ऐसा कहकर पीड़िता को पति से अलग एक अलग कमरे में रखा जाने लगा.
जन्मदिन की बधाई देने गए पिता ने देखा बेटी को इस हाल में
26 जनवरी के दिन बेटी का जन्मदिन था, तो पिता उसे विश करने के लिए गए थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि बेटी एक कोने में बने कमरे में चैनल गेट के अंदर रह रही है. उसकी दशा देख उन्होंने तत्काल परिजनों के माध्यम से उसे छुड़वाया और मल्हारगंज थाने लेकर गए, जहां पर पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.