इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 10वीं क्लास की छात्रा ने पिता द्वारा मोबाइल छीनने की बात पर नाराज होकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. शिकायत के बाद भी पुलिस जिला अस्पताल में छात्रा का पोस्टमॉर्टम करवाने नहीं पहुंची. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
देर रात तक पिता ने बेटी से फोन चलाने के लिए मना किया और उससे फोन छीन लिया. इस बात को लेकर बेटी ने कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली. जब इसकी सूचना परिजनों को लगी, तो पड़ोसियों की मदद से छात्रा को निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल इस पूरे मामले की सूचना परिजनों ने चंदन नगर पुलिस को दी है. इसके बाद भी चंदननगर पुलिस परिजनों की शिकायत पर जिला अस्पताल नहीं पहुंची.