इंदौर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए जरूरी सेवाओं के अलावा बाकी सेवाएं बंद हैं, सोशल मीडिया की मदद से विदेश में एक भाई ने अपनी बहन के लिए मेडिकल हेल्प मांगी थी, जिसके बाद दिल्ली से लेकर इंदौर और फिर भिंड तक सोशल मीडिया के जरिए ऐसा इंतजाम किया गया कि जर्मनी में बैठे भाई की बहन तक मदद पहुंच गई.
जर्मनी में रह रहे प्रिंस वर्मा की बहन भिंड में रहती है. 19 अप्रैल को रात एक बजे प्रिंस ने ट्वीट करते हुए भिंड में रहने वाली अपनी गर्भवती बहन के लिए मदद मांगी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनकी बहन को बुखार आ रहा है और जल्द ही डिलीवरी भी हो सकती है. ये ट्वीट उन्होंने दिल्ली के बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को किया था.
तजिंदर बग्गा ने उस ट्वीट को इंदौर के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को किया. इसके बाद सोशल मीडिया की मदद से एक मिसाल कायम की गई. रमेश मेंदोला ट्विटर पर ही प्रिंस वर्मा से उनकी बहन का संपर्क नंबर लिया. इसके बाद इंदौर के बीजेपी नेताओं ने भिंड के बीजेपी नेताओं से संपर्क किया. साथ ही एमपी पुलिस की 100 डायल को भी ट्वीट किया.
भिंड के काकड़ में डॉक्टर और हंड्रेड डायल की स्थानीय पुलिस 24 घंटे में सहायता की. उन्हें भरोसा दिलाया कि उनसे संपर्क करती रहेगी. सोशल मीडिया पर की गई इस सहायता की चर्चा पूरे देश में की जा रही है. बहन को पूरी तरह सहायता मिलने के बाद जर्मनी के प्रिंस वर्मा ने एक बार फिर से ट्वीट कर सभी का धन्यवाद भी किया.