ETV Bharat / state

जर्मनी से वाया दिल्ली-इंदौर होते भिंड तक पहुंची मदद, भाई ने ट्वीट कर मांगी थी हेल्प - बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला

सोशल मीडिया की मदद से विदेश में रह रहे एक भाई ने अपनी बहन के लिए मेडिकल हेल्प मांगी है, जिसके बाद दिल्ली से लेकर इंदौर और फिर भिंड तक सोशल मीडिया के जरिए ऐसा इंतजाम किया गया.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 5:51 PM IST

इंदौर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए जरूरी सेवाओं के अलावा बाकी सेवाएं बंद हैं, सोशल मीडिया की मदद से विदेश में एक भाई ने अपनी बहन के लिए मेडिकल हेल्प मांगी थी, जिसके बाद दिल्ली से लेकर इंदौर और फिर भिंड तक सोशल मीडिया के जरिए ऐसा इंतजाम किया गया कि जर्मनी में बैठे भाई की बहन तक मदद पहुंच गई.

Germany's brother has asked for help for sister from Twitter
ट्विटर से मांगी मदद

जर्मनी में रह रहे प्रिंस वर्मा की बहन भिंड में रहती है. 19 अप्रैल को रात एक बजे प्रिंस ने ट्वीट करते हुए भिंड में रहने वाली अपनी गर्भवती बहन के लिए मदद मांगी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनकी बहन को बुखार आ रहा है और जल्द ही डिलीवरी भी हो सकती है. ये ट्वीट उन्होंने दिल्ली के बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को किया था.

Germany's brother has asked for help for sister from Twitter
ट्विटर से मांगी मदद

तजिंदर बग्गा ने उस ट्वीट को इंदौर के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को किया. इसके बाद सोशल मीडिया की मदद से एक मिसाल कायम की गई. रमेश मेंदोला ट्विटर पर ही प्रिंस वर्मा से उनकी बहन का संपर्क नंबर लिया. इसके बाद इंदौर के बीजेपी नेताओं ने भिंड के बीजेपी नेताओं से संपर्क किया. साथ ही एमपी पुलिस की 100 डायल को भी ट्वीट किया.

भिंड के काकड़ में डॉक्टर और हंड्रेड डायल की स्थानीय पुलिस 24 घंटे में सहायता की. उन्हें भरोसा दिलाया कि उनसे संपर्क करती रहेगी. सोशल मीडिया पर की गई इस सहायता की चर्चा पूरे देश में की जा रही है. बहन को पूरी तरह सहायता मिलने के बाद जर्मनी के प्रिंस वर्मा ने एक बार फिर से ट्वीट कर सभी का धन्यवाद भी किया.

इंदौर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए जरूरी सेवाओं के अलावा बाकी सेवाएं बंद हैं, सोशल मीडिया की मदद से विदेश में एक भाई ने अपनी बहन के लिए मेडिकल हेल्प मांगी थी, जिसके बाद दिल्ली से लेकर इंदौर और फिर भिंड तक सोशल मीडिया के जरिए ऐसा इंतजाम किया गया कि जर्मनी में बैठे भाई की बहन तक मदद पहुंच गई.

Germany's brother has asked for help for sister from Twitter
ट्विटर से मांगी मदद

जर्मनी में रह रहे प्रिंस वर्मा की बहन भिंड में रहती है. 19 अप्रैल को रात एक बजे प्रिंस ने ट्वीट करते हुए भिंड में रहने वाली अपनी गर्भवती बहन के लिए मदद मांगी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनकी बहन को बुखार आ रहा है और जल्द ही डिलीवरी भी हो सकती है. ये ट्वीट उन्होंने दिल्ली के बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को किया था.

Germany's brother has asked for help for sister from Twitter
ट्विटर से मांगी मदद

तजिंदर बग्गा ने उस ट्वीट को इंदौर के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को किया. इसके बाद सोशल मीडिया की मदद से एक मिसाल कायम की गई. रमेश मेंदोला ट्विटर पर ही प्रिंस वर्मा से उनकी बहन का संपर्क नंबर लिया. इसके बाद इंदौर के बीजेपी नेताओं ने भिंड के बीजेपी नेताओं से संपर्क किया. साथ ही एमपी पुलिस की 100 डायल को भी ट्वीट किया.

भिंड के काकड़ में डॉक्टर और हंड्रेड डायल की स्थानीय पुलिस 24 घंटे में सहायता की. उन्हें भरोसा दिलाया कि उनसे संपर्क करती रहेगी. सोशल मीडिया पर की गई इस सहायता की चर्चा पूरे देश में की जा रही है. बहन को पूरी तरह सहायता मिलने के बाद जर्मनी के प्रिंस वर्मा ने एक बार फिर से ट्वीट कर सभी का धन्यवाद भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.