ETV Bharat / state

भारत में दूसरी और इंदौर में पहली जर्मन की सुपर स्पोर्ट्स कार, दो सेकेंड में भरेगी 100 किलोमीटर की रफ्तार, जानें कीमत - इंदौर बिजनेसमैन ने खरीदी कार

इंदौर के एक चॉकलेट कंपनी के मालिक के लड़के ने जर्मन कार मंगवाई है, जो मात्र 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है. सम्भवतः यह इंदौर की पहली कार है जो इतनी स्पीड में चलती है. (high speed unique car in indore)

super sports car
जर्मनी कार
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 5:05 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कई कारोबारी निवास करते हैं. इसी के चलते कई कारोबारी अपने शौक के चलते अलग-अलग तरह की कार भी ला रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एक चॉकलेट कंपनी के मालिक के लड़के ने जर्मन कार मंगवाई है, जो मात्र 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है. सम्भवतः यह इंदौर की पहली कार है जो इतनी स्पीड में चलती है. (high speed unique car in indore)

सुपर स्पोर्ट्स कार

उद्योगपति के बेटे ने खरीदी कारः स्पीड स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए पूरी दुनिया में फेमस जर्मन कार अब इंदौर पर की सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही है. इंदौर के युवा उद्योगपति संस्कार दरयानी लेकर आए हैं. यह कार पूरी तरीके से इलेक्ट्रॉनिक है. इसकी कीमत तकरीबन तीन करोड़ के आसपास है. अगर लुक में देखें तो यह तरीके से स्पोर्ट्स कार की तरह नजर आती है. वहीं इसकी स्पीड भी पलक झपकते ही मात्र 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. (indore businessman bought germany car)

जापान से भारत आई कारः जापान से आई यह कार भारत की दूसरी, लेकिन इंदौर की पहली कार है जो कार्बन फाइबर और जेड ब्लैक कलर कॉन्बिनेशन के साथ बनी है. यह सुपर कार की श्रेणी में आती है. इस कार में अलग-अलग तरह के कई फीचर मोजूद हैं. इसे स्पेशल ऑर्डर में तकरीबन 8 माह में तैयार करवाया गया है. इसके बाद इसे इंदौर लाया गया. (germany car feature)

स्टाइलिश स्पोर्ट्स लुक में है कारः कार को पूरी तरीके से स्टाइलिश लुक दिया गया है. इसके इंटीरियर में तकरीबन 40 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. इस कार में कई हाई प्रोफाइल फीचर्स भी मौजूद हैं. इस कार में जो म्यूजिक सिस्टम लगा है, उसकी कीमत तकरीबन सात लाख के आसपास है. वहीं जीपीआरएस सिस्टम, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी लगा हुआ है. इस कार को आईटीओ से स्पेशल नंबर के लिए रिकमेंड भी किया गया है. आईटीओ के द्वारा इस कार के लिए 001 नंबर खरीदा गया है. (stylish look of germany car in indore)

हवा में उछलकर चाय बागान में धड़ाम से गिरी कार, देखें वीडियो

चार घण्टे में हो जाती है बैटरी चार्जः कार पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक कार है. इसमें बैटरी लगी हुई है, जो 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. एक बार चार्ज होने के बाद यह कार तकरीबन 484 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. वहीं इस कार्य को मध्य प्रदेश के नेट्रेक्स पर जब ट्रायल लिया गया, तो महज 2.6 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड की रफ्तार पर पहुंच गई थी.

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कई कारोबारी निवास करते हैं. इसी के चलते कई कारोबारी अपने शौक के चलते अलग-अलग तरह की कार भी ला रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एक चॉकलेट कंपनी के मालिक के लड़के ने जर्मन कार मंगवाई है, जो मात्र 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है. सम्भवतः यह इंदौर की पहली कार है जो इतनी स्पीड में चलती है. (high speed unique car in indore)

सुपर स्पोर्ट्स कार

उद्योगपति के बेटे ने खरीदी कारः स्पीड स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए पूरी दुनिया में फेमस जर्मन कार अब इंदौर पर की सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही है. इंदौर के युवा उद्योगपति संस्कार दरयानी लेकर आए हैं. यह कार पूरी तरीके से इलेक्ट्रॉनिक है. इसकी कीमत तकरीबन तीन करोड़ के आसपास है. अगर लुक में देखें तो यह तरीके से स्पोर्ट्स कार की तरह नजर आती है. वहीं इसकी स्पीड भी पलक झपकते ही मात्र 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. (indore businessman bought germany car)

जापान से भारत आई कारः जापान से आई यह कार भारत की दूसरी, लेकिन इंदौर की पहली कार है जो कार्बन फाइबर और जेड ब्लैक कलर कॉन्बिनेशन के साथ बनी है. यह सुपर कार की श्रेणी में आती है. इस कार में अलग-अलग तरह के कई फीचर मोजूद हैं. इसे स्पेशल ऑर्डर में तकरीबन 8 माह में तैयार करवाया गया है. इसके बाद इसे इंदौर लाया गया. (germany car feature)

स्टाइलिश स्पोर्ट्स लुक में है कारः कार को पूरी तरीके से स्टाइलिश लुक दिया गया है. इसके इंटीरियर में तकरीबन 40 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. इस कार में कई हाई प्रोफाइल फीचर्स भी मौजूद हैं. इस कार में जो म्यूजिक सिस्टम लगा है, उसकी कीमत तकरीबन सात लाख के आसपास है. वहीं जीपीआरएस सिस्टम, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी लगा हुआ है. इस कार को आईटीओ से स्पेशल नंबर के लिए रिकमेंड भी किया गया है. आईटीओ के द्वारा इस कार के लिए 001 नंबर खरीदा गया है. (stylish look of germany car in indore)

हवा में उछलकर चाय बागान में धड़ाम से गिरी कार, देखें वीडियो

चार घण्टे में हो जाती है बैटरी चार्जः कार पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक कार है. इसमें बैटरी लगी हुई है, जो 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. एक बार चार्ज होने के बाद यह कार तकरीबन 484 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. वहीं इस कार्य को मध्य प्रदेश के नेट्रेक्स पर जब ट्रायल लिया गया, तो महज 2.6 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड की रफ्तार पर पहुंच गई थी.

Last Updated : Apr 6, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.