इंदौर। । माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रा गीता ने इंदौर जिले में पहला स्थान हासिल किया है. इंदौर के नंदबाग क्षेत्र में रहने वाली गीता ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 300 में से 295 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बताया जाता है कि गीता की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है फिर भी कड़े संघर्ष के बाद गीता ने ये मुकाम हासिल किया है.
दसवीं की परीक्षा में जिले में टॉप करने वाली गीता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि जब मुकाम हासिल करने के लिए संघर्ष किया जाता है तो सफलता जरूर मिलती है. चाहे किसी भी तरह की स्थिति क्यों न हो. गीता का कहना है कि परिवार और टीचर के सपोर्ट के चलते उन्होंने दसवीं में सफलता का यह मुकाम हासिल किया है. कभी भी उनकी सफलता में परिवार की आर्थिक स्थिति रोड़ा नहीं बनीं. पिता और माता ने हमेशा ही उन्हें पढ़ाई में आगे रहने के लिए सपोर्ट किया है.
सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है गीता
गीता आगे चलकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का मन रखती हैं गीता का कहना है कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहती हैं. गीता जिस क्षेत्र में पढ़ाई करती हैं वह आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है. लेकिन गीता की कुछ कर गुजरने की चाहत ने उसे सफलता का मुकाम हासिल कराया है.