इंदौर। देश के सबसे साफ शहर इंदौर में गंदगी भारत छोड़ो अभियान चल रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में आम जनता भी हिस्सा ले रही है. इस अभियान के तहत शौचालय की साफ सफाई और शहर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया जा रहा है. शुरुआती तौर पर इस अभियान में जनता ने रुचि नहीं दिखाई थी, लेकिन अब शहर के कई हिस्सों में यह अभियान तेजी से आम लोगों में जागरूकता ला रहा है.
लगातार स्वच्छता में तीन बार नंबर वन रह चुके इंदौर शहर से उम्मीद लगाई जा रही है कि चौथी बार भी इंदौर नंबर आ सकता है इन सब के पीछे इंदौर शहर की सफाई के प्रति जागरूकता ही सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है. एक ओर जहां स्वच्छता में चौका लगाने की तैयारी में इंदौर है तो वहीं शहर में एक और अभियान छिड़ा हुआ है.
शहर के कई हिस्से में गंदगी भारत छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के माध्यम से लोगों को शौचालय की साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिसमें आम जनता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है इस अभियान का असर यह हुआ है कि शहर के कई शौचालय एक बार फिर से सुंदर दिखने लगे हैं वही शौचालयों की साफ सफाई के लिए आम जनता खुद आगे आकर जिम्मेदारी ले रही है.
इंदौर में शुरुआती तौर पर इस अभियान में लोगों ने रुचि नहीं दिखाई थी लेकिन धीरे-धीरे आम जनता भी इस अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराने लगी.