इंदौर। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए कई इलाकों में पूरी तरीके से लॉकडाउन कर दिया है. बता दें इंदौर के चंदन नगर, रानीपुरा, टाट पट्टी, बाखल, मुंबई बाजार और नूरानी नगर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने इन इलाकों में पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. इसके अलावा 24 घंटे इन इलाकों में पुलिसकर्मी पहरा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-215 पहुंचा MP में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा, 12 की मौत
अगर बात की जाए मुंबई बाजार, रानीपुरा, टाटपट्टी और बाखल की तो यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां पर किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. वहीं यदि कोई व्यक्ति घर के बाहर निकलता है तो माइक द्वारा अनाउंस किया जाता है और यदि उसको इग्नोर किया जाता है तो उस पर प्रभावी कार्रवाई की जाती है. क्षेत्रों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और किसी भी व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की अनुमति नहीं है. न ही घर से बाहर निकलने की अनुमति है.
फिलहाल आने वाले दिनों में और भी इलाकों में पूरी तरह से लॉकडाउन किया जा सकता है. वहीं जहां पर लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, उन इलाकों को भी जल्द ही चिन्हित किया जाएगा.