ETV Bharat / state

Man Suicide Indore : धमकियों से तंग युवक ने जहर खाकर जान दी, सुसाइड नोट में लिखे सूदखोरों के नाम - परेशान करते थे सूदखोर

इंदौर में सूदखोरी का जाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सूदखोरों से त्रस्त लोगों द्वारा लगातार आत्महत्या के मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर से गुरुवार को सामने आया. यहां के 38 वर्षीय युवक सैलून व्यवसायी ने सूदखोरों से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. (Frustrated threats man committed suicide) (Man committed suicide by poison) (Names usurers written suicide note)

Frustrated threats man committed suicide
धमकियों से तंग युवक ने जहर खाकर जान दी
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 5:40 PM IST

इंदौर। इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से सुसाइड नोट पुलिस को बरामद हुआ है. इसमें कई लोगों के नाम लिखे हैं. लिखा है कि ये लोग लगातार परेशान कर रहे थे. सुसाइड नोट में सूदखोरों के नाम लिखे हुए हैं.

धमकियों से तंग युवक ने जहर खाकर जान दी

परेशान करते थे सूदखोर : मृतक दामोदर परमार के भाई निलेश परमार ने मीडिया को बताया कि मृतक को सूदखोर परेशान करते और धमकाते थे. इसके चलते उसने यह कदम उठा लिया. मृतक अपने परिवार के लिए अकेला ही कमाने वाला था. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा बड़ी बेटी प्रियांसी परमार उम्र16 वर्ष, छोटी बेटी वैष्णवी परमार उम्र 12 वर्ष एवं बेटा कुश परमार उम्र 8 वर्ष अनाथ हो गए हैं. इस मामले में सेन समाज के लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए आरोपी सूदखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने एवं गिरफ्तारी की मांग की है.

Frustrated threats man committed suicide
धमकियों से तंग युवक ने जहर खाकर जान दी

Chhatarpur Crime: अमानवीयता! हलवाई ने शादी में खाना बनाने से किया इनकार, दबंग ने काट दी उंगलियां

सुसाइट नोट में यह लिखा : सुसाइड नोट में लिखा कि पापा मुझे माफ कर देना और बच्चों का ध्यान रखना. मैं बहुत परेशान हूं. कुछ लोगों ने मेरा मानसिक संतुलन खराब कर दिया है. इसलिए मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है. सॉरी पापा, आप सभी अपना ध्यान रखना. सुसाइड नोट में परेशान करने वालों के नाम भी लिखे हैं . ये हैं छोटू शुक्ला, संजय जैन, गोलू , मनीष पुरी. इधर, एसके परासर, जांच अधिकारी, थाना गांधी का कहना है " पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं, उनकी जांच की जाएगी." (Frustrated threats man committed suicide) (Man committed suicide by poison) (Names usurers written suicide note)

इंदौर। इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से सुसाइड नोट पुलिस को बरामद हुआ है. इसमें कई लोगों के नाम लिखे हैं. लिखा है कि ये लोग लगातार परेशान कर रहे थे. सुसाइड नोट में सूदखोरों के नाम लिखे हुए हैं.

धमकियों से तंग युवक ने जहर खाकर जान दी

परेशान करते थे सूदखोर : मृतक दामोदर परमार के भाई निलेश परमार ने मीडिया को बताया कि मृतक को सूदखोर परेशान करते और धमकाते थे. इसके चलते उसने यह कदम उठा लिया. मृतक अपने परिवार के लिए अकेला ही कमाने वाला था. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा बड़ी बेटी प्रियांसी परमार उम्र16 वर्ष, छोटी बेटी वैष्णवी परमार उम्र 12 वर्ष एवं बेटा कुश परमार उम्र 8 वर्ष अनाथ हो गए हैं. इस मामले में सेन समाज के लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए आरोपी सूदखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने एवं गिरफ्तारी की मांग की है.

Frustrated threats man committed suicide
धमकियों से तंग युवक ने जहर खाकर जान दी

Chhatarpur Crime: अमानवीयता! हलवाई ने शादी में खाना बनाने से किया इनकार, दबंग ने काट दी उंगलियां

सुसाइट नोट में यह लिखा : सुसाइड नोट में लिखा कि पापा मुझे माफ कर देना और बच्चों का ध्यान रखना. मैं बहुत परेशान हूं. कुछ लोगों ने मेरा मानसिक संतुलन खराब कर दिया है. इसलिए मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है. सॉरी पापा, आप सभी अपना ध्यान रखना. सुसाइड नोट में परेशान करने वालों के नाम भी लिखे हैं . ये हैं छोटू शुक्ला, संजय जैन, गोलू , मनीष पुरी. इधर, एसके परासर, जांच अधिकारी, थाना गांधी का कहना है " पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं, उनकी जांच की जाएगी." (Frustrated threats man committed suicide) (Man committed suicide by poison) (Names usurers written suicide note)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.