इंदौर। धोखाधड़ी और ठगी की वारदात लगातार सामने आ रही हैं, इसी क्रम में इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र स्थित एक चर्च को पादरी ठगी का निशाना बनाया है. ठगी का शिकार हुए पादरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
घटना इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र की है,जहां चर्च में मौजूद पादरी ने शिकायत की थी, उनके साथ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है.पादरी ने कई कंपनियों की करीब 7 लाख से ज्यादा की इंश्योरेंस पॉलिसी ली हुई थी. जब पादरी को इंश्योरेंस पॉलिसी की जरूरत हुई तो पता चला की वो पॉलिसी नहीं बनी है.
ठग लगातार पादरी से पॉलिसी के पैसे ले रहे थे, और पॉलिसी बनाने के नाम पर उसको गोलमोल जवाब देते थे. लिहाजा परेशान होकर पादरी ने पूरे मामले की शिकायत भंवरकुआं पुलिस में की है. पुलिस ने पादरी की शिकायत पर एक आरोपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ठगी करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है.