इंदौर। अगर आपको भी कोई लोन दिलाने के नाम पर तरह-तरह प्रलोभन दे या फिर लोन पास कराने के लिए कोई शुल्क जमा करने के लिए बताए, तो जरा सावधान हो जाईये. कही आप भी किसी ठगी का शिकार न जाए. ऐसा ही एक मामला इंदौर शहर से सामने आया है. जहां लोन दिलाने के नाम पर युवक से लाखों रुपये ऐंठ लिए. फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. फरियादी राजेश महावर ने बताया कि आरोपियों द्वारा उसे लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न शुल्क बताकर एक लाख रुपये ठग लिये. ये राशि आरोपी युवक ने पेटीएम के माध्यम से ली है.
कैसे फरियादी से लूटे लाखों रुपये ?
फरियादी ने बताया कि उसने 5 लाख के लोन के लिए अप्लाई किया था. जहां उसे एक कॉल आया और आोरपी की तरफ से बताया गया कि आपका लोन स्वीकृत हो गया है. इसके लिए आपको कुछ शुल्क जमा करना होगा. फरियादी ने बातों में आकर आरोपी की तरफ से बताए गए नंबर पर रुपये ट्रांसफर कर दिये. फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसे एक मनीषा का नाम की महिला का फोन आया था. उससे 5 लाख के लोन की बात हुई थी. महिला ने बताया कि लोन मिल जाएगा लेकिन उसे उससे पहले एक लाख की राशि लोन पास करवाने के लिए जमा करने की बात कही. आरोपी ने महिला की बात मान कर रुपये जमा करा दिए लेकिन जब फरियादी ने महिला के नंबर पर कॉल लगाया तो वो नंबर बंद आया. जिसके बाद फरियादी ने पुलिस से शिकायत की.
पुलिस के मुताबिक महिला उत्तरप्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.