इंदौर। शहर के राउ और एरोड्रम थाने पर धोखाधड़ी संबंधित शिकायतें सामने आई हैं. इस पर दोनों थाना पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
धोखाधड़ी से सावधान! 24 घंटे में फ्रॉड के पांच मामले आए सामने
शहर के राउ पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी राजू और उसकी पत्नी निशा राज के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी ने उनसे 41 लाख 70 हजार रुपए ले लिए, रुपये लेने के बाद वह दोनों दिल्ली भाग गए. आरोपी एक मकान की रजिस्ट्री पीड़िता के नाम करने वाले थे. वह मकान भी उन्होंने नहीं दिया और ना ही रुपए लौटाए. पीड़िता अब आरोपियों द्वारा दी गई रकम की किस्त भरने को मजबूर हैं. बैंक वाले लगातार पीड़िता से वसूली करने में जुटी हुई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है.
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
वहीं दूसरा मामला शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है, जहां फरियादी सुरेश चौधरी ने शिकायत की है कि आरोपी समीर और पूजा ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी भू-माफियाओं ने त्रिवेणी कॉलोनी में एक प्लॉट 16 लाख 22000 रुपये में उन्हें बेचा था. पूरा पैसा लेने के बाद भी आरोपियों ने आज तक ना तो रजिस्ट्री करवाई और ना ही पैसा लौटाया. फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.