ETV Bharat / state

ई-बाइक एजेंसी के नाम पर धोखाधड़ी, वेबसाइट बनाकर एक लाख ठगे

प्रदेश में ऑनलाइन चोर एक बार फिर सक्रिय हो चुके हैं. ऑनलाइन चोरी करने के लिए चोर अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं, जिसे लेकर पुलिस लोगों को सतर्क कर रही है.

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 2:41 PM IST

E-bike agency
ई-बाइक एजेंसी

इंदौर। शहर में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले रजत शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि ई-बाइक एजेंसी के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया. रजत की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एक लाख की धोखाधड़ी
द्वारकापुरी के रहने वाले रजत शर्मा ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि अपराधियों द्वारा ई-बाइक एजेंसी देने के नाम पर उनके साथ एक लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है. शिकायत के अनुसार, रजत शर्मा ने एक वेबसाइट के माध्यम से ई-बाइक एजेंसी सर्च की तो उन्हें पटना के कुछ लोगों ने ई-बाइक एजेंसी देने के नाम पर उनसे एक लाख रुपए अपने फर्जी अकाउंट में डलवा लिए. पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और धारा 66 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

ई-बाइक एजेंसी

सावधान! 'QR कोड' कर रहा कंगाल, जानिए कैसे ?

पहले भी मिले हैं ठगी के कई मामले

शहर में इससे पहले भी ठगी के कई मामले सामने आए हैं. ऑनलाइन ठगी की वारदातों को रोकने के लिए शहर में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

इंदौर। शहर में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले रजत शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि ई-बाइक एजेंसी के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया. रजत की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एक लाख की धोखाधड़ी
द्वारकापुरी के रहने वाले रजत शर्मा ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि अपराधियों द्वारा ई-बाइक एजेंसी देने के नाम पर उनके साथ एक लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है. शिकायत के अनुसार, रजत शर्मा ने एक वेबसाइट के माध्यम से ई-बाइक एजेंसी सर्च की तो उन्हें पटना के कुछ लोगों ने ई-बाइक एजेंसी देने के नाम पर उनसे एक लाख रुपए अपने फर्जी अकाउंट में डलवा लिए. पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और धारा 66 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

ई-बाइक एजेंसी

सावधान! 'QR कोड' कर रहा कंगाल, जानिए कैसे ?

पहले भी मिले हैं ठगी के कई मामले

शहर में इससे पहले भी ठगी के कई मामले सामने आए हैं. ऑनलाइन ठगी की वारदातों को रोकने के लिए शहर में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.