नई दिल्ली: दिवंगत दिग्गज इंवेस्टर राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट में अपनी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ गए हैं. भारत के वॉरेन बफे के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला का अगस्त 2022 में दिल का दौरा पड़ने से 62 साल की उम्र में निधन हो गया था.
कुछ लोग राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का बिग बुल भी मानते थे.उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनके पोर्टफोलियो को मैनेज करती हैं. झुनझुनझुनवाला के बारे में कहा जाता था कि अगर वह मिट्टी भी छू लें तो सोना बन जाती है.
5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत
5,000 रुपये से निवेश करने वाले राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ तकरीबन 40 हजार करोड़ रुपये की थी. उन्होंने मार्केट और निवेश को लेकर उनके विचारों ने न जाने कितने ही निवेशकों को प्रेरणा दी. राकेश झुनझुनवाला भविष्य का अनुमान लगाने की अपनी अविश्वसनीय क्षमता की वजह से अरबपति शेयर इंवेस्टर बन गए.
Nifty Target : 125000
— Curious Shubham - NISM Certified (@Curious_Shubh) October 4, 2024
Date : 2030
Target Give Date : 2015 (Nifty was at 7k)
Big Bull Conviction was next level 🔥 pic.twitter.com/Gluf1ILr9p
निफ्टी को लेकर की थी भविष्यवाणी
उन्होंने साल 2015 में ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) को लेकर एक भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि साल 2030 तक निफ्टी 1,लाख 25 हजार के लेवल को छू सकती है. बता दें कि इस साल निफ्टी 7 हजार के स्तर पर पहुंच गई थी.
RARE एंटरप्राइजेज कंपनी चलाते थे झुनझुनवाला
बता दें कि झुनझुनवाला RARE एंटरप्राइजेज नाम से एक प्राइवेट ट्रेडिंग फर्म भी चलाते थे. इसकी नींव उन्होंने 2003 में रखी थी. इस कंपनी के पहले दो शब्द 'RA' उनके नाम पर थे. वहीं, 'RE' उनकी पत्नी रेखा के नाम के शुरुआती शब्द हैं.
यह भी पढ़ें- 500 साल पहले शुरू हुई दुर्गा पूजा की यह परंपरा, चंद्रधुर्य राजघराना आज भी कर रहा फॉलो