ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी

कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के मामलों में लगातार इजाफ़ा हो रहा है. ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है. पिता और बेटे से मोबाइल की ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ठगी की गई. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर दूसरे की तलाश शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 5:04 PM IST

Fraud in online shopping amid lockdown
लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी

इंदौर। इन दिनों धोखाधड़ी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया. इंदौर के चंदन नगर में रहने वाले पिता और बेटे को कुछ युवकों ने सस्ते मोबाइल दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. फिलहाल ठगे गए पिता और बेटे ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

  • कई लोगों से ठगे हैं लाखों रुपए

पिता और बेटे ने शिकायत की और कहा स्कीम नंबर 71 में रहने वाले शिवम और उनके भाई कनिष्क ने सस्ते मोबाइल ऑनलाइन तरीके से दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. कोरोना संक्रमण के दौरान ऑनलाइन व्यापार का ट्रेंड काफी बढ़ गया था. जिसके चलते दोनों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि हमारा ऑनलाइन मोबाइल का व्यापार है, हम सस्ते दामों पर मोबाइल की ऑनलाइन तरीके से खरीद-फरोख्त करते हैं. ये सुन पिता-बेटे दोनों आरोपियों की बातों में आ गए. उन्होंने सितंबर में आरोपियों को इख्तर हजार रुपए नगद और बीस हजार रुपए ऑनलाइन पेंमेट ऐप से दे दिए. इसके कुछ दिन बाद दो लाख रुपए उन्होंने फिर से आरोपियों को दे दिए.

लेकिन अभी तक दोनों आरोपियों ने मोबाइल नहीं दिलवाए. इसी के साथ आरोपियों के बारे में यह भी जानकारी लगी है कि उन्होंने कई और लोगों को भी इसी तरह से ठगी का शिकार बनाया है और उनसे भी लाखों रुपए भी लिए हैं. जांच पड़ताल में तकरीबन कई लोगों से दोनों ने लाखों रुपए इसी तरह से ठग लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऑनलाइन मार्केट से शॉपिंग करने वाले सावधान, जानें कैसे बदमाश ने लगाया हजारों का चूना...

  • पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

धोखाधड़ी के बाद पिता और बेटे शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे. लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एसपी की जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले में चंदननगर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. तकरीबन 7 महीनों बाद इस पूरे मामले में पिता-बेटे की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ. लेकिन केस दर्ज होने के पहले भी चंदन नगर पुलिस ने उन्हें थाने पर बुलाया और समझौते के लिए दबाव बनाने लगे लेकिन पिता-बेटे ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने इस पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं एक की तलाश की जा रही है.

इंदौर। इन दिनों धोखाधड़ी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया. इंदौर के चंदन नगर में रहने वाले पिता और बेटे को कुछ युवकों ने सस्ते मोबाइल दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. फिलहाल ठगे गए पिता और बेटे ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

  • कई लोगों से ठगे हैं लाखों रुपए

पिता और बेटे ने शिकायत की और कहा स्कीम नंबर 71 में रहने वाले शिवम और उनके भाई कनिष्क ने सस्ते मोबाइल ऑनलाइन तरीके से दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. कोरोना संक्रमण के दौरान ऑनलाइन व्यापार का ट्रेंड काफी बढ़ गया था. जिसके चलते दोनों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि हमारा ऑनलाइन मोबाइल का व्यापार है, हम सस्ते दामों पर मोबाइल की ऑनलाइन तरीके से खरीद-फरोख्त करते हैं. ये सुन पिता-बेटे दोनों आरोपियों की बातों में आ गए. उन्होंने सितंबर में आरोपियों को इख्तर हजार रुपए नगद और बीस हजार रुपए ऑनलाइन पेंमेट ऐप से दे दिए. इसके कुछ दिन बाद दो लाख रुपए उन्होंने फिर से आरोपियों को दे दिए.

लेकिन अभी तक दोनों आरोपियों ने मोबाइल नहीं दिलवाए. इसी के साथ आरोपियों के बारे में यह भी जानकारी लगी है कि उन्होंने कई और लोगों को भी इसी तरह से ठगी का शिकार बनाया है और उनसे भी लाखों रुपए भी लिए हैं. जांच पड़ताल में तकरीबन कई लोगों से दोनों ने लाखों रुपए इसी तरह से ठग लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऑनलाइन मार्केट से शॉपिंग करने वाले सावधान, जानें कैसे बदमाश ने लगाया हजारों का चूना...

  • पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

धोखाधड़ी के बाद पिता और बेटे शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे. लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एसपी की जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले में चंदननगर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. तकरीबन 7 महीनों बाद इस पूरे मामले में पिता-बेटे की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ. लेकिन केस दर्ज होने के पहले भी चंदन नगर पुलिस ने उन्हें थाने पर बुलाया और समझौते के लिए दबाव बनाने लगे लेकिन पिता-बेटे ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने इस पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं एक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.