ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना से चार और मौत, मृतकों की कुल संख्या पहुंची 218

इंदौर शहर में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, ऐसे में संक्रमितों का आकड़ा कुल 4575 तक पहुंच गया है. इसमें लगातार मरीजों की मौत की खबर भी सामने आ रही है, जिसमें शुक्रवार को संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई.

indore
indore
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:16 AM IST

इंदौर। शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को फिर 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चला है. अब तक शहर में 218 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4575 हो चुकी है.

indore
मेडिकल बुलेटिन

इधर में लगातार हो रही मौतों को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि अधिकांश उन मरीजों की मौत हो रही है. जिन्हें या तो देर से अस्पताल लाया गया या अन्य कोई गंभीर बीमारियां हैं, फिलहाल इंदौर में सर्वाधिक मरीज अरविंदो अस्पताल में भर्ती हैं. जहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, हालांकि अस्पताल के संचालक डॉ विनोद भंडारी का कहना है कि जितने मरीज भर्ती किए गए उनमें से 11 में से 9 मरीज डायबिटीज के थे, जबकि 112 को किडनी संबंधित बीमारी थी. जिनमें से 7 की डायलिसिस करानी पड़ी.

उन्होंने बताया कि अधिकांश मरीज ह्रदय रोग एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित भी थे. हालांकि इनमें से बड़ी संख्या में लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट गए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अब जो मौतें हो रही हैं. वह ऐसे मरीज हैं जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है और वे अन्य किसी न किसी बीमारी से ग्रसित होते हुए अपने इलाज में लापरवाही बरत रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अन्य गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना होने के बावजूद लोग लापरवाही बरत कर इलाज शुरू नहीं कर रहे हैं. नतीजन ऐसे लोगों को बचाना मुश्किल हो रहा है. यदि अभी भी इस तरह के मरीज अपना इलाज नहीं करा रहे हैं तो वह तत्काल अस्पताल आएं. ऐसे गंभीर लोगों को भी 50% की संख्या में बचाया जा सकता है.

बता दें, 26 जून को जारी कोरोना के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शहर में मरीजों का संक्रमण क्रमिक रूप से फैल रहा है. हालांकि स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी पर्याप्त बताई जा रही है.

इंदौर। शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को फिर 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चला है. अब तक शहर में 218 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4575 हो चुकी है.

indore
मेडिकल बुलेटिन

इधर में लगातार हो रही मौतों को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि अधिकांश उन मरीजों की मौत हो रही है. जिन्हें या तो देर से अस्पताल लाया गया या अन्य कोई गंभीर बीमारियां हैं, फिलहाल इंदौर में सर्वाधिक मरीज अरविंदो अस्पताल में भर्ती हैं. जहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, हालांकि अस्पताल के संचालक डॉ विनोद भंडारी का कहना है कि जितने मरीज भर्ती किए गए उनमें से 11 में से 9 मरीज डायबिटीज के थे, जबकि 112 को किडनी संबंधित बीमारी थी. जिनमें से 7 की डायलिसिस करानी पड़ी.

उन्होंने बताया कि अधिकांश मरीज ह्रदय रोग एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित भी थे. हालांकि इनमें से बड़ी संख्या में लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट गए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अब जो मौतें हो रही हैं. वह ऐसे मरीज हैं जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है और वे अन्य किसी न किसी बीमारी से ग्रसित होते हुए अपने इलाज में लापरवाही बरत रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अन्य गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना होने के बावजूद लोग लापरवाही बरत कर इलाज शुरू नहीं कर रहे हैं. नतीजन ऐसे लोगों को बचाना मुश्किल हो रहा है. यदि अभी भी इस तरह के मरीज अपना इलाज नहीं करा रहे हैं तो वह तत्काल अस्पताल आएं. ऐसे गंभीर लोगों को भी 50% की संख्या में बचाया जा सकता है.

बता दें, 26 जून को जारी कोरोना के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शहर में मरीजों का संक्रमण क्रमिक रूप से फैल रहा है. हालांकि स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी पर्याप्त बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.