इंदौर। शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को फिर 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चला है. अब तक शहर में 218 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4575 हो चुकी है.
इधर में लगातार हो रही मौतों को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि अधिकांश उन मरीजों की मौत हो रही है. जिन्हें या तो देर से अस्पताल लाया गया या अन्य कोई गंभीर बीमारियां हैं, फिलहाल इंदौर में सर्वाधिक मरीज अरविंदो अस्पताल में भर्ती हैं. जहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, हालांकि अस्पताल के संचालक डॉ विनोद भंडारी का कहना है कि जितने मरीज भर्ती किए गए उनमें से 11 में से 9 मरीज डायबिटीज के थे, जबकि 112 को किडनी संबंधित बीमारी थी. जिनमें से 7 की डायलिसिस करानी पड़ी.
उन्होंने बताया कि अधिकांश मरीज ह्रदय रोग एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित भी थे. हालांकि इनमें से बड़ी संख्या में लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट गए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अब जो मौतें हो रही हैं. वह ऐसे मरीज हैं जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है और वे अन्य किसी न किसी बीमारी से ग्रसित होते हुए अपने इलाज में लापरवाही बरत रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अन्य गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना होने के बावजूद लोग लापरवाही बरत कर इलाज शुरू नहीं कर रहे हैं. नतीजन ऐसे लोगों को बचाना मुश्किल हो रहा है. यदि अभी भी इस तरह के मरीज अपना इलाज नहीं करा रहे हैं तो वह तत्काल अस्पताल आएं. ऐसे गंभीर लोगों को भी 50% की संख्या में बचाया जा सकता है.
बता दें, 26 जून को जारी कोरोना के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शहर में मरीजों का संक्रमण क्रमिक रूप से फैल रहा है. हालांकि स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी पर्याप्त बताई जा रही है.