इंदौर। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 बंदूकें जब्त की है, जो वन विभाग की बताई जा रही हैं. आरोपियों से इंदौर पुलिस पूछताछ में कर रही है. ये आरोपी सिकंदर गिरोह के नाम से प्रदेश भर में मशहूर है.
इंदौर की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर के लसूड़िया क्षेत्र में एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि देवास में वन विभाग के एक ऑफिस में आरोपियों ने डकैती को अंजाम दिया था. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से इंदौर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों से कई चोरी और डकैती के खुलासे हो सकते हैं.