इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं पूरे मामले में बीजेपी नेता और एक अन्य पर आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पुलिस बारीकी से मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है. लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही है, वहीं आरोपियों पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. दूसरी ओर मामले को लेकर बीजेपी नेता बेखौफ होकर सीधे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे. जहां उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया. बीजेपी नेता ने कहा कि मामले में उन्हें गलत फंसाया गया है.
दरअसल, चोरल के जंगल में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. यह जानकारी भी लगी है कि नाबालिग अकेले ही आरोपियों के साथ जंगल में नहीं गई थी. बल्कि उसके साथ उसकी दो नाबालिग सहेलियां भी थी, जो घटना के बाद से लापता हैं. वहीं दोनों नाबालिग के गायब होने के बाद उनके परिजनों ने भी अनहोनी की आशंका जताई है.
आरोपियों के ठिकाने पर दी थी दबिश
घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर देर रात दबिश दी थी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. आरोपी समीर, आसिफ, बिट्टू, हसनैन की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि आरोपी गांजा पीने के आदि हैं और नशे की हालत में यहां-वहां घूमते रहते हैं. आरोपी कार से तीन लड़कियों को साथ लेकर चोरल के जंगल में गए थे. जहां उन्होंने एक लड़की को शराब पिलाई और बाद में उसके साथ चारों युवकों ने दुष्कर्म किया.
मध्य प्रदेश: बच्चों के सामने मां से गैंगरेप, कोरोना संक्रमित पति अस्पताल में भर्ती
बेखौफ बीजेपी नेता पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ तो गैंगरेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. वहीं बीजेपी के मंडल अध्यक्ष रेहान शेख और एक अन्य पर संरक्षण देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. लेकिन प्रकरण दर्ज होने के बाद बीजेपी नेता रेहान शेख बेखौफ होकर सीधे पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंचा और मीडिया के सामने खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया. वहीं बीजेपी नेता ने थाना प्रभारी के साथ ही क्षेत्रीय विधायक पर कई तरह के आरोप भी लगाए, अपने आप को निर्दोष बताया.