इंदौर। प्रदेश सहित इंदौर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को काबू में करने के लिए जनता कर्फ्यू लगया गया है. जिस वजह से लोगों का व्यापार बंद है. लोगों को काफी आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. रोज कमाने-खाने वालों के सामने अब रोजी का संकट तक आ गया है. इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा, संजय शुक्ला, विशाल पटेल समेत कांग्रेस के कई पूर्व पार्षदों ने निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में रोज कमाने-खाने वालों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की गई.
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के बीजेपी पर आरोप
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने राशन के बैग पर बीजेपी का लोगो लगाने के आरोप लगाए हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा 'यह राशन सरकार और जनता के पैसों से खरीदा हुआ है. बीजेपी की तरफ से किसी को राशन नहीं दिया जा रहा जो इसमें लोगो लगाया जाए.' इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने राशन किट में बीजेपी की पर्ची डाले जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की भी बात कही. वहीं जल वितरण को लेकर भी उन्होंने BJP को घेरा. उन्होंने बीजेपी पर अपने लोगों को पानी देने का आरोप लगाया.
वैक्सीनेशन पर कांग्रेस ने लगाए सरकार पर आरोप, चिकित्सा मंत्री सारंग ने दिया जवाब
बता दें, जिले में लगातार कांग्रेस आम जनता के मुद्दों को लेकर सरकार के पास जा रही है. इससे लोगों को कितना फायदा होगा, यह देखने वाली बात है. लेकिन इंदौर नगर निगम की कार्यप्रणाली हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है.