इंदौर। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुचिता का पाठ पढ़ाता है, संघ सबसे पहले देश है, इस भावना को जगाने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि हम ऐसा देश चाहते हैं क्या, जहां दल से बढ़कर नेता हो गया हो और देश खत्म करना चाहता हो. लोकतंत्र खतरे में है और इसके लिए जनता जनार्दन को जागना चाहिए और नरेंद्र मोदी को कुर्सी छोड़ना चाहिए. जीतू पटवारी के मुताबिक कांग्रेस ने इसके लिए अभियान भी शुरू किया है.
मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने पर साधा निशाना
जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज के कोरोना पॉजिटिव होने पर कहा कि प्रदेश में गलत संदेश गया है. जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना के लेकर जो उपाय बताए हैं, प्रदेश में उसके विरोध में सभी काम किए गए. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अलग-अलग समय पर कई आयोजन किए, जिसमें कई लोग शामिल हुए. जीतू पटवारी के मुताबिक जो लोग मुख्यमंत्री के साथ जगह-जगह गए उन सभी को क्वारेंटाइन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम भगवान से कामना करते हैं कि मुख्यमंत्री जल्दी स्वस्थ हों.
'देश में सरकारें गिराने का काम हो रहा है'
राजस्थान में सरकार गिराने के प्रयासों पर जीतू पटवारी ने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान सरकारें गिराने का काम किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल आधी रात को पत्र लिखकर बहुमत साबित करने की बात कहते हैं, लेकिन राजस्थान के राज्यपाल सदन नहीं बुला रहे हैं. यह सब नरेंद्र मोदी की शह पर ही हो रहा है.
भगवान राम का भव्य मंदिर बने यह कांग्रेस पार्टी का शुरू से मोटीव
5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शुरू से मोटिव था कि भगवान राम का भव्य मंदिर बने. भगवान राम हमारे आराध्य हैं, जीतू पटवारी के मुताबिक राष्ट्रपति देश के मुख्य होते हैं और यदि भूमि पूजन के लिए जाते तो अच्छा रहता.
बैलेट से चुनाव कराने की मांग
उपचुनाव को लेकर भी जीतू पटवारी ने कहा कि मशीन से चुनाव कराने पर एक ही बटन पर बार-बार वोटर हाथ लगाता है, जिससे कोरोना का खतरा होगा. लोकतंत्र में बैलेट से चुनाव कराने की मांग लगातार होती जा रही है. बैलेट से चुनाव कराने पर मशीनों के प्रति होने वाले अविश्वास भी साफ होने की बात जीतू पटवारी ने कही और कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि बैलेट से चुनाव कराए जाएं.