इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगातार शासन-प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत बुधवार से पूरे प्रदेश में किल कोरोना अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के अंतर्गत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर सर्वे करने का काम शुरू कर चुकी है. इसी कड़ी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम राऊ विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जिसमें उनके साथ प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहे.
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने आज राऊ में किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे किया. उनके साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहे. पूर्व मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सर्वे में हिस्सा लिया और आम जनता से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पटवारी के साथ डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- 'किल कोरोना' अभियान के तहत घर-घर जाकर टीमें करेंगी सर्वे, इस तरह तोड़ेंगे संक्रमण की चेन
प्रदेश में कोरोना वायरस, डेंगू, चिकनगुनिया सहित कई वायरल बीमारियों को लेकर भी सरकार सर्वे करा रही है. इस सर्वे को किल कोरोना नाम दिया गया है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग का अमला सर्वे कर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी एकत्रित करेगा. इसको लेकर पूर्व मंत्री पटवारी का कहना है कि भले ही प्रदेश में शिवराज सिंह और बीजेपी ने अतिक्रमण कर सत्ता हासिल की है, लेकिन इस अभियान के तहत हर जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वह सकारात्मक भूमिका निभाए, जिसके तहत वे सर्वे में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- किल कोरोना अभियान पर तरूण भनोत का कटाक्ष, कहा-बीजेपी को पता चला 'डरोना' नहीं कोरोना है
किल कोरोना अभियान के तहत शहर के अलग-अलग हिस्सों में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे का काम कर रही है, इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए इस सर्वे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.