ETV Bharat / state

इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंची सुमित्रा महाजन, भगवान से की अच्छी बारिश की कामना

इंदौर के सबसे प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचीं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भोलेनाथ से अच्छी बारिश की कामना की. पढ़िए पूरी खबर..

indore
इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में सुमित्रा महाजन ने किया अभिषेक
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:26 PM IST

इंदौर। इंदौर में अच्छी बारिश के लिए अब जनप्रतिनिधि भी भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं. मंगलवार को पूर्व लोकसभा स्पीकर और पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन इंदौर के सबसे प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचीं और भोलेनाथ का अभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने भोले बाबा का पूजन अभिषेक किया और अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की.

इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में सुमित्रा महाजन ने किया अभिषेक

इस दौरान उन्होंने भगवान से अच्छी बारिश की कामना करते हुए माला भी फेरी. यह पहली बार नहीं कि ताई बारिश की कामना को लेकर इस मंदिर में पहुंची हों, इससे पहले भी कई बार वे जनता के हितों के लिए यहां आयोजन करवाती रही हैं. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में अभिषेक करने से शहर में कभी भी सूखे का संकट नहीं पड़ता. गौरतलब है कि आज मालवा उत्सव समिति द्वारा इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर शहर में बारिश की कामना को लेकर विशेष अभिषेक आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल होने सुमित्रा महाजन पहुंची थीं.

आधा सावन बीत जाने के बाद भी इंदौर में अच्छी बारिश नहीं हुई है. शहर में अब तक महज 10.9 इंच ही बारिश हुई है, जबकि इस समय तक 14.2 इंच बारिश होना चाहिए थी. लिहाजा लोग भगवान भोलेनाथ से बारिश के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं.

इंदौर। इंदौर में अच्छी बारिश के लिए अब जनप्रतिनिधि भी भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं. मंगलवार को पूर्व लोकसभा स्पीकर और पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन इंदौर के सबसे प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचीं और भोलेनाथ का अभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने भोले बाबा का पूजन अभिषेक किया और अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की.

इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में सुमित्रा महाजन ने किया अभिषेक

इस दौरान उन्होंने भगवान से अच्छी बारिश की कामना करते हुए माला भी फेरी. यह पहली बार नहीं कि ताई बारिश की कामना को लेकर इस मंदिर में पहुंची हों, इससे पहले भी कई बार वे जनता के हितों के लिए यहां आयोजन करवाती रही हैं. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में अभिषेक करने से शहर में कभी भी सूखे का संकट नहीं पड़ता. गौरतलब है कि आज मालवा उत्सव समिति द्वारा इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर शहर में बारिश की कामना को लेकर विशेष अभिषेक आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल होने सुमित्रा महाजन पहुंची थीं.

आधा सावन बीत जाने के बाद भी इंदौर में अच्छी बारिश नहीं हुई है. शहर में अब तक महज 10.9 इंच ही बारिश हुई है, जबकि इस समय तक 14.2 इंच बारिश होना चाहिए थी. लिहाजा लोग भगवान भोलेनाथ से बारिश के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.