ETV Bharat / state

जनभागीदारी से होगी वन और वन्य प्राणियों की सुरक्षा- वन मंत्री - Forest Minister vijay shah

वन मंत्री विजय शाह ने वन विभाग के नवरतन बाग स्थित कार्यालय पहुंचकर वन विभाग के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने वन्य प्राणियों का संरक्षण एवं सुरक्षा में जनसहयोग की अपील की है.

Forest department meeting
वन विभाग की बैठक
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:31 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में लंबे अरसे से वन विभाग स्टाफ की कमी से जूझ रहा है, वन विभाग अब जन सहयोग से वनों और वन्य प्राणियों की रक्षा की तैयारी में है. एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, वन्य प्राणियों का पूरा संरक्षण एवं सुरक्षा होनी चाहिए. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. साथ ही वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों एवं अवैध कटाई करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वन मंत्री ने कहा कि, वन और वन्य जीवों की सुरक्षा विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि यह सामाजिक दायित्व है, इसलिए अब वन्य प्राणियों और वनों की सुरक्षा एवं वन प्रबंधन में जन सहभागिता बढ़ाई जाएगी. इसके लिए वन सुरक्षा समितियों को पुन: सक्रिय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, वन विभाग के कार्यों में तेजी लाने और उन्हें प्रभावी बनाने के लिए अब जल्द ही कारगर कदम उठाए जाएंगे, इसके लिए प्रदेश स्तर पर हर सप्ताह समीक्षा बैठक ली जाएगी.

बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि, शीघ्र ही इंदौर और खंडवा क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली जाएगी. बैठक में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

इंदौर। मध्यप्रदेश में लंबे अरसे से वन विभाग स्टाफ की कमी से जूझ रहा है, वन विभाग अब जन सहयोग से वनों और वन्य प्राणियों की रक्षा की तैयारी में है. एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, वन्य प्राणियों का पूरा संरक्षण एवं सुरक्षा होनी चाहिए. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. साथ ही वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों एवं अवैध कटाई करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वन मंत्री ने कहा कि, वन और वन्य जीवों की सुरक्षा विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि यह सामाजिक दायित्व है, इसलिए अब वन्य प्राणियों और वनों की सुरक्षा एवं वन प्रबंधन में जन सहभागिता बढ़ाई जाएगी. इसके लिए वन सुरक्षा समितियों को पुन: सक्रिय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, वन विभाग के कार्यों में तेजी लाने और उन्हें प्रभावी बनाने के लिए अब जल्द ही कारगर कदम उठाए जाएंगे, इसके लिए प्रदेश स्तर पर हर सप्ताह समीक्षा बैठक ली जाएगी.

बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि, शीघ्र ही इंदौर और खंडवा क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली जाएगी. बैठक में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.